महिलाओं को कपड़ों का चयन कैसे करना चाहिए यदि उनका वजन ज्यादा हो क्योकि वजन ज्यादा होने से कपड़ो का लुक नहीं उठता जिससे आप सुन्दर दिखने की जगह और मोटे दिखने लगती है। अधिक वजन होने पर भी आप आसानी से स्टाइलिश कपड़े कैसे पहन सकते हैं और स्टाइल कैसे कर सकते हैं? Ways to Look Slimmer in a Dress…
दुनिया भर में कपड़े को किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने का साधन माना जाता है जितना ज्यादा अच्छा उसका ड्रेसिंग होगा उतनी ही अच्छी उसकी पर्सनालिटी होगी। वैसे कुछ हद तक यह सही है की कपड़ों का सही चयन हमारे मूड को बढ़िया रखता है और हमें एक अच्छा अहसास होता है जिससे मन में विचार भी अच्छे आते है जिससे व्यक्तित्व निखरता है तो हुआ न कपड़े व्यक्तित्व निखारने का साधन। तो चलिए पोस्ट को आगे बढाते है Ways to Look Slimmer in a Dress
आज हम बात करते है महिलाओं को कपड़ों का चयन कैसे करना चाहिए? यदि उनका वजन ज्यादा हो क्योकि वजन ज्यादा होने से कपड़ो का लुक नहीं उठता जिससे आप सुन्दर दिखने की जगह और मोटे दिखने लगती है। कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर घरेलु औरतों तक सभी को स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद होता है। अधिक वजन होने पर भी आप आसानी से स्टाइलिश कपड़े कैसे पहन सकते हैं और स्टाइल कैसे कर सकते हैं? इस पोस्ट में, हम आपको स्लिम दिखने के 10 अलग-अलग तरीकों के बारे में बताएँगे।
Ways to Look Slimmer in a Dress –
सही प्रकार चुनें
यह अब तक का सबसे महत्वपूर्ण टिप है। यदि आप अधिक वजन वाले हैं, तो स्लिम फिट बॉडीकॉन आपके लिए सही विकल्प नहीं हो सकता है। कुछ ऐसा करने की कोशिश करें जो प्लीट्स और फोल्ड्स के साथ आए। A-लाइन के कपड़े भी एक स्लिमर, लम्बे शरीर दिखने की आपकी इच्छा को पूरी कर सकते हैं।
गहरा रंग चुनें
गहरे रंग के कपड़े स्लिम बॉडी का एहसास कराते हैं। काले या लाल मोनोक्रोम ड्रेस को चूज करें और फिर आप इसे अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं। ये अधिक वजन वाले लोगों पर बहुत जंचते है और ओवरवेट एरिया इन ड्रेस से हाइड हो जाते है व देखने वाले का फोकस सिर्फ ड्रेस पर रह जाता है।
Also Read – Hair Problem Solution | मानसून में बालों की समस्या ख़त्म कर देंगे ये तरीके
वर्टीकल स्ट्राइप्स चुनें (Ways to Look Slimmer in a Dress)
लंबी, खड़ी धारियों वाले कपड़े चुनना एक अच्छा आईडिया साबित हो सकता है। इसकी लम्बी और खड़ीं धारियों से सामने वाले व्यक्ति का आपके फिगर पर ध्यान नहीं जाता है। यह आपके चौड़े कूल्हों और भारी कमर से ध्यान हटाता है और आसानी से आपको दुबला दिखाता है।
साइड पैनल के साथ ड्रेस
यह धारियों का एक वेरीएशन है। चारों ओर धारियों के बजाय, ये पैनल शरीर के किनारों से नीचे आते हैं। इससे आपकी कमर छोटी दिखती है और आप लंबी भी दिखती हैं।
छोटे प्रिंट (Ways to Look Slimmer in a Dress)
ऐसे कपड़े न चुनें जिन पर बड़े प्रिंट हों। छोटे, कॉम्पैक्ट प्रिंट वाले कपड़े लेने की कोशिश करें। जहां बड़े प्रिंट आपको फिगर को बड़ा दिखाते हैं, वहीं छोटे प्रिंट एक खूबसूरत फिगर का आभास कराते हैं। तो या तो मोनोक्रोम ड्रेस या स्ट्राइप्ड ड्रेस या सिंपल, छोटे और कॉम्पैक्ट प्रिंट वाली ड्रेस चुनें।
व्रैप ड्रेसेस खरीदें
व्रैप ड्रेसेस एक ऑवरग्लास फिगर वाली महिलाओं के फिगर को छुपाने के लिए बेहतरीन है क्योकिं ड्रेस कमर के चारों ओर लपेटती है और एरिया को छोटा दिखाती है। आपके शरीर का शेप जो भी हो, यह आप पर अच्छा लगेगा।
एक बेल्ट का प्रयोग करें
कमर के चारों ओर एक बेल्ट का उपयोग करना भी ऐसा ही करता है। यह कमर को संकरा करता है और आपको पतला और खूबसूरत दिखाता है। यदि आपके फिगर का शेप नाशपाती के आकार या आयताकार आकार का है, तो यह आसानी से आपको पतला और खूबसूरत दिखने में मदद करता है।
एक shrug का प्रयोग करें (Ways to Look Slimmer in a Dress)
एक ड्रेस पर एक लंबा shrug शरीर के सभी ओवरसाइज्ड एरिया को छुपाता है। अपनी ड्रेस के कंट्रास्ट से मैच करती एक shrug खरीदें। अपनी मोनोक्रोम ड्रेस के साथ एक लाइनिंग या प्रिंटेड ड्रेस चुनें। यह आपको ड्रेस को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने में भी मदद करता है।
हील्स पहनें
ड्रेस के साथ सही हील्स पहनना बहुत जरूरी है। ऊँची एड़ी के हील्स पहनें जो stiletto हों। यह आपकी body को सीधा रखता है, आपको लंबा दिखाता है जिससे आपका बड़ा हुआ पेट अन्दर की तरफ हो जाता है जिससे आपके फिगर को कोई नोटिस नहीं कर पाएगा। Ways to Look Slimmer in a Dress
Shapewear (शेपवियर)
यदि आप कुछ भी नहीं करना चाहते हैं और आप स्लिम भी दिखना चाहते हैं। ऐसे समय में शेपवियर पहनना सबसे कारगर उपाय है। ऐसी शेपवियर खरीदने की कोशिश करें जिसमें अच्छी क्वालिटी का फैब्रिक हो। यह त्वचा पर असहज महसूस नहीं करना चाहिए और आपकी त्वचा को सांस लेने देना चाहिए। शेपवियर पहनने से आप शरीर को टोन कर सकते हैं, मोटे दिखने वाले एरिया को अन्दर की तरफ पुश कर सकते हैं और आप मोटापे की चिंता किए बिना कोई भी ड्रेस पहन सकते हैं।
आपने जाना (Conclusion of This Article)
Ways to Look Slimmer in a Dress में आज हमने जाना की यदि आपका वजन ज्यादा भी है तो किस तरह से आप स्टाइलिश कपड़ों को पहन सकती है वो भी बिना किसी टेंशन के और दिखे सकते है अट्रेक्टिव उम्मीद करते है ये तरीके आपके लिए फायदेमंद रहेंगे व आपको यह पसंद आये होंगे तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे
इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।
Must Visit –
DISCLAIMER
हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।