how to reuse chay patti

इंडिया में चाय के बिना सुबह का मजा ही अधूरा होता है, सुबह उठने के साथ ही हर कोई अपनी चाय का इन्तेजार करता है । चाय के बिना तो जैसे दिन ही अधूरा होता है, और हमारे घरो में पता नहीं दिन में कितनी ही बार चाय बन जाती होगी और आप चाय बनाने के बाद बची हुयी चायपत्ती डस्टबिन में फेक देती होंगी, पर क्या आप जानती है की चाय बनाने के बाद बची हुयी चायपत्ती के कुछ कमाल के फायदे (Used Chai Patti Benefits) भी है जिनको जानकर आप चौक जाएंगी। बची हुयी चायपत्ती बहुत काम की होती है, इसमें बहुत सारे गुण होते है। बची हुयी चायपत्ती को दुबारा यूज़ करके कई कामो में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है । यह हमारे स्वस्थ्य से लेकर बालो तक के लिए बहुत फायदेमंद होती है।  

जानते है छनी हुयी चायपत्ती का दोबारा इस्तेमाल कैसे करे (Used Chai Patti Benefits)। 

घाव को भरने में – 

  • चायपत्ती में एंटीओक्सिडेंट गुण पाए जाते है।
  • जो की चोट लग जाने पर घाव को जल्दी भरने का काम करते है,
  • इसके लिए उबली हुयी चायपत्ती को अच्छी तरह से धो लीजिये ,
  • फिर से घाव वाली जगह पर लगा लीजिये।
  • लेप की तरह इससे जख्म जल्दी भर जाएंगे।
  • चाय पत्ती को धोकर उसके पानी को घाव पर लगाने से भी चोट जल्दी ठीक हो जाएगी।  

काबुली चने को स्वादिष्ट बनाने में – 

  • चायपत्ती को धोकर उसे अच्छे से सुखा लीजिये
  • जब भी आप काबूली चने बनाये तब इसकी थोड़ी सी मात्रा काबुली चने बनाते वक़्त उसमे डाल दीजिये।
  • इससे चने की रंगत तो निखरेगी ही साथ ही इसकी खुशबू और स्वाद भी बढ़ जाएगा।

Also Read – How to Reuse Old Sarees | डेकोरेट कीजिये अपना आशियाना पुरानी साडीयों से

खुबसूरत बालो के लिए – 

  • चायपत्ती को अच्छे से धोकर इसे एक बार और उबाल लीजिये।
  • फिर इस पानी का यूज़ बालो को धोने के लिए कीजिये,
  • चायपत्ती का पानी बहुत अच्छे कंडीशनर का काम करता है।
  • इसके पानी से बालो को धोइए आपके बाल चमकदार, खुबसूरत और सिल्की बन जाएंगे और बाल सफ़ेद भी नहीं होंगे।  

फर्नीचर को चमकाने के लिए – 

  • फर्नीचर को चमकाने के लिए भी चायपत्ती का यूज़ किया जा सकता है।
  • इसके लिए आप चायपत्ती को अच्छे से धोकर इसे दोबारा उबाल लीजिये
  • इसके पानी को एक स्प्रे की बोतल में भरकर रख दीजिये
  • अब इस पानी से फर्नीचर की सफाई कीजिये आपके फर्नीचर चमक उठेंगे।

खाद के रूप में – 

  • गमले में पौधो की ग्रोथ के लिए समय – समय पर खाद की जरुरत होती है।
  • चायपत्ती को धोकर सुखा लीजिये और इसका यूज़ समय – समय पर खाद के रूप में कीजिये, इससे पौधे स्वस्थ रहेंगे।

आपने जाना –

Used Chai Patti Benefits में आपने जाना की कैसे आप अपने किचन में रोज बनने वाली चाय की छनी हुई चायपत्ती का कितना बढ़िया उपयोग कर सकते है उम्मीद है की आपको यह बेहतरीन आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा।

www.naarichhabi.com

इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।