Silk Saris आपको एक Beautiful और Elegant look देती है और Silk Sari आपकी Skin को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुचाती है। India में 13 तरह की सिल्क की साडिया मिलती है, इसमें चंदेरी, असम, सिल्क, कांजीवरम, कोनराड, पैठनी और भी कई सारी साड़ी मौजूद है। अभी पैठनी साड़ियों का भी बहुत क्रेज है। हर महिला की ये ख्वाहिश होती है की उसके पास सभी सिल्क साड़ियों का Collection हो। लेकिन आप भी जानती है की इन साड़ियों को सालोसाल सेफ और सुरक्षित रखना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है। इसलिए Silk Sarees को Safe रखने के लिए कुछ आसन Tips आपके बड़े काम आ सकते है और आपको साड़ी कई सालों नई जैसी ही लगेगी।
तो इसीलिए आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपनी Silk Saree के कलेक्शन को सेफ और सही तरीके से रख सकती है।
Silk Sarees को Safe रखने के लिए इन Tips को फॉलो कीजिये –
- ।Silk Sari को अपनी अलमारी या Wardrobe में डायरेक्टली रखने की जगह उसे एक Clean cotton के cloth (कपडे) में wrap करके रखिये
- सिल्क साडी की जरी की चमक को बनाये रखना मुश्किल होता है।
- जरी एम्ब्रोईडरी वाले हिस्से को अन्दर की ओर मोड़कर रखे जिससे की इसकी चमक बनी रहेगी।
- हर 6 महीने में धुप दिखाना मत भूलिए याद रहे की धुप हल्की होनी चाहिए।
- इसे कुछ घंटो तक हल्की धुप या छाव में रखे रहने दीजिये इससे silk sari की shining और color हमेशा बने रहेंगे।
- सिल्क की साड़ियो को कभी भी शिफ़ॉन, Polyster और जोर्जट फैब्रिक्स के साथ नहीं रखना चाहिए।
- इससे silk sari की quality ख़राब हो जाती है और इसके साथ ही उसकी चमक भी कम होने लगती है।
Also Read – Natural Remedy for Hand Wrinkles | हाथों से झुर्रियाँ को दूर करे चुटकियों में
Other tips –
- कभी भी सिल्क की साड़ियों को मेटल के हैंडल पर नहीं लटकाए।
- इससे आपकी सिल्क की साडी पर उस मेटल का निशान बन सकता है और आपकी साडी खराब हो सकती है।
- अगर आपके पास पट्टू टाइप की सिल्क की साडी है तो उसे रखने का सबसे अच्छा तरीका है की आप उसे Regularly (नियमित रूप से) Dry clean करे।
- सिल्क की जरी वाली साडी को कभी भी गलती से भी घर पर नहीं धोना चाहिए।
- Silk Sari को Safe रखने का सबसे Basic तरीका यह है की उनके फोल्ड्स को हमेशा change करते रहिये।
- एक ही तरह से किये गए फोल्ड को बहुत दिनों तक रखने से साडी में निशान बन जाएगा।
- अगर silk एकदम प्योर है तो आपकी साडी उस जगह से फट भी सकती है।
- सिल्क साड़ियों को सेफ और कीड़ो से बचाने के लिए इसमें नीम की पत्तियों को भी रख सकती है।
- इसके अतिरिक्त नैप्थलीन की गोलियों का भी इस्तेमाल आप कर सकती है।
- जब भी आप कभी सिल्क साडी पहनती है तो इसे थोड़ी देर हवा में सुखाकर फिर अलमारी में रखिये वो भी सूती कपडे में लपेटकर।
Must Visit –
- कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी नयी-नयी टेक्नोलॉजी जानने के लिए क्लिक करे
- न्यू जॉब अलर्ट के लिए क्लिक करे