सावन का महीना शुरू हो चुका है। सावन मास में शिव पूजा के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो रुद्र की कृपा से आपके सभी काम बनेंगे। आइए जानते हैं शिव पूजन में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सावन के महीने में कुंवारी कन्याओं को भगवान शिव को तुलसी और हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए। शिवपुराण में बताया गया है ऐसा करने से व्यक्ति को प्रतिकूल फल मिलता है।
शिवपुराण के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करने चाहिए। कम से कम तीन बेलपत्र को जरूर अर्पित करें।
सावन के महीने में भगवान शिव का दूध से अभिषेक करने से मानसिक सुख शांति मिलती है।
सावन के महीने में वैसे तो हर दिन ही भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है लेकिन, सोमवार के दिन पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए।