अगर आप अपनी रंगोली को पारंपरिक टच देना चाहते है तो आप नेचुरल फ्लावर का यूज कर सकते है इस तरह की बनी रंगोली नेचुरल और अट्रेक्टिव लुक देगी।
अगर आप नेचुरल फ्लावर की रंगोली पसंद नहीं करते है पर फ्लावर शेप में रंगोली बनाना चाहते है तो ये डिजाईन आपके लिए बढ़िया रहेंगे जिन्हें आप रंगोली कलर से बना सकती है।
इस तरह की डिजाईन वाली रंगोली आप दरवाजे और कॉर्नरस पर बना सकते है इस तरह की रंगोली आपका समय भी बचाएगी और यह दिखने में भी सुंदर लगती है।
अगर आप चाहती है की रंगोली सरल भी हो और आकर्षक भी लगे तो आप इनमे से किसी रंगोली को चूज कर सकते है।
अगर आप किसी रंगोली प्रतिस्पर्धा में भाग लेने जा रहे है तो आप इन डिजाईन का चयन कर सकते है जो की सबसे हटकर लगेगी।
इस तरह की रंगोली आप मैन गेट पर बना सकती है यह एंट्रेंस गेट को बहुत सुंदर लुक देगी।
पीकॉक की सुन्दरता दूर से लोगो को अट्रेक्ट करती है इसलिए यहाँ कुछ बेस्ट पीकॉक रंगोली डिजाईन दे गई है जिसे आप दीवाली पर बना सकती है।
अगर आप चाहती है की आपकी रंगोली दुसरो से थोड़ी हटकर लगे तो आप ये रंगोली डिजाईन आपके लिए बेस्ट आप्शन है।
अगर आपको कार्टून करैक्टर भांते है तो इस टाइप के रंगोली को बना सकते है।
देवउठनी ग्यारस के दिन आप तुलसी विवाह के अवसर पर तुलसी स्पेशल रंगोली बना सकती है यहाँ आपको इनोवेटिव व सिंपल दोनों तरह की खुबसूरत डिजाईन दी गई है।