आलू कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसी की कारण यह आँखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है जैसे आँखों को ठंडक देने में और काले घेरों को दूर करने में फायदा पहुंचाता है।
एक आलू, एक खीरा, एक निम्बू का रस और आइस क्यूब ट्रे।
आलू का छिलका हटाकर इसे घीस ले। इसी तरह खीरे को भी घीस ले और निम्बू का रस निकाल ले। इन सभी को अच्छी तरह से मिला ले फिर थोड़ी देर रखने के बाद इसे ट्रे में डाले और बर्फ जमने तक फ्रीज़र में रख दे।
जब आइस जम जाएँ तो एक बर्फ का टुकड़ा निकाले और इसे फेस पर हल्के हाथों से लगायें। इसे जोर-जोर से स्किन पर घिसना नहीं है केवल फेरना है। इस को अपनी गर्दन और कोहनियों पर भी लगा सकते है।
इस बर्फ को चेहरे पर 1-2 मिनिट से ज्यादा न रगड़े। दो से तीन दिन के बीच में आप इस क्यूब का यूज कर सकती है। 3-4 बार इस क्यूब को यूज करने पर फायदा होता दिखने लगेगा और स्किन पर ग्लो आएगा।