Face Swelling Treatment

उठते ही चेहरे पर आती है सुजन? यूँ करे इसे दूर

“क्या सुबह उठते ही आपके चेहरे पर अजीब सुजन दिखाई देती है जो की कुछ समय में ख़त्म हो जाती है जानिए ये समस्या क्यों होती है व ये किस स्वास्थ्य समस्या की तरफ इशारा है”

चेहरे पर सुजन | Face Swelling 

चेहरे पर सुजन आने का कारण | Face Swelling Causes

कारण

अधूरी या ज्यादा नींद

एडिमा

कीड़ों के काटने से

साइनस भी हो सकती है वजह 

सेल्युलाइटिस

गर्भवस्था में

तनाव लेना

चेहरे पर सुजन के दिक्कत से कैसे बचे

बचाव

अधिक नमक का सेवन न करे।

जरुरत से ज्यादा फेस मसाज न करे।

बिना फाइबर के भोजन को ग्रहण न करे।

आखों को ज्यादा न मसलें।

शराब के सेवन दे दूर रहे।

एलर्जिक चीजों से बचे रहे।


चेहरे की सुजन को दूर करने के उपाय | Face Swelling Remedies

www.naarichhabi.com

उठने पर यदि चेहरे पर सुजन दिखे तो सबसे पहलें ठन्डे पानी से चेहरे पर पानी मारे।

खीरे के रस को पुरे चेहरे पर क्रीम की तरह लगाये।

फेस एक्सरसाइज करे जिससे चेहरे के सभी अंगो में ब्लड का सप्लाई ठीक हो।

आइस पैक से सूजन पर सिकाई करे यह सूजन को कम करने में कारगर है।

आराम करे इसके लिए पीठ के बल थोड़ा लेट जाए इससे भी सूजन उतर जाती है