यह एक ऐसी स्थिति है जो तब होती है जब आपकी त्वचा और आंखें पीली हो जाती हैं। यह लीवर की बीमारी जैसी कुछ गंभीर समस्याओं का संकेत हो सकता है
बिलीरुबिन जैसे विषाक्त तत्वों के शरीर में बढ़ने व लिवर की कमजोरी के कारण पीलिया रोग होता है क्योकिं इस बिलीरुबिन को शरीर से बाहर निकालने का काम लिवर करता है
बुखार
फ्लू जैसे लक्षण
ठंड लगना
गहरे रंग का पेशाब
पेट में दर्द
धूसर रंग का मल
त्वचा के रंग में बदलाव
जब तक की पीलिया ख़त्म न हो जाएँ तब तक 1-2 गिलास गन्ने का रस रोजाना पिए। इससे लीवर को मजबूती मिलती है। पीलिया रोग से निजात पाने के लिए ये उपाय काफ़ी फायदेमंद रहता है।
हरे अंगूर का रस के सेवन से लीवर के कार्य करने की क्षमता में सुधार होता है। यह बिलीरुबिन के स्तर को कम करता है इसलिए पीलिया के रोग में काफ़ी फायदेमंद है।
रोजाना अपने भोजन में 3-4 कलियाँ लहसुन की जरुर खाएं इससे लीवर की सफाई होती है। इसमें मौजूद एलीसिन नाम का एक तत्व पीलिया को ठीक करने में काफ़ी प्रभावी पाया गया है।
लीवर को हैल्थी बनाने के लिए 2-3 आंवले को पानी में उबाल लें। अब इस पानी में शहद मिलाकर इसके 2-3 गिलास पेय का सेवन दिन में तीन बार करें।
चना दाल को पानी में भिगो दें फिर इस दाल को निकालकर बराबर मात्रा में गुड़ मिला लें इसे तीन दिन तक खाएं। इस दौरान प्यास लगने पर भी उसी पानी का सेवन करे जो दाल को भिगोते समय उपयोग किया हो।
लौकी को धीमी आग में पकाएं जिस तरह बैंगन को भर्ते के लिए सेंका जाता है। लौकी के सिक जाने के बाद इसका रस निचौड़ कर निकाल लें। इसमें मिश्री (खड़ीं शक्कर) मिलाकर पियें यह पीलिया में लाभकारी है।