Oregano Oil Benefit

सिर्फ हर्ब ही नहीं ऑरिगेनो ऑइल के भी फायदे है कमाल के

ऑरेगैनो क्या है 

पिज़्जे में उपयोग होने वाली साधारण सी ऑरिगेनो एक वनस्पति है जिसे आमतौर पर अजवाइन की पत्ती कहते है। जो की मसाले और औषधि की तरह इस्तेमाल की जाती है।

यह मूड को ठीक करने के साथ उसे बूस्ट करता है।तनाव के लेवल को कम करके अन्य मानसिक समस्याओं से भी राहत दिलाता है। अरोमा थेरपी में इस तेल का उपयोग होता है।

तनाव करता है दूर

01

HEALTH

naarichhabi.com

ऑरिगेनो ऑइल में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते है जो की हार्ट को प्रोटेक्ट करते है। यह ब्लड वैसल्स को भी नुकसान होने से बचाते है। हार्ट की हेल्थ के लिए ऑरिगेनो ऑइल बहुत ही गुणकारी है।

02

हार्ट रखे हैल्दी  

HEALTH

यदि कोई व्यक्ति टाइप 2 डायबिटिज से ग्रस्त है तो उसके लिए रोजमेरी और ऑरिगेनो ऑइल फायदेमंद होते है ।यह डायबिटिज को कण्ट्रोल करते है।

03

डायबिटिज करे कण्ट्रोल 

HEALTH

ऑरिगेनो में इतने सारे गुण होने की अलावा भी एक गुण और होता है की यह  वायरल इन्फेक्शन से भी बचाव करता है क्योकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी व एंटी-माइक्रोबियल तत्व होते है।

04

वायरल से रखे दूर

पेट की प्रॉब्लम करे दूर

ऑरिगेनो ऑइल का उपयोग लेमन टी के साथ करने से यह कई तरह की पेट की समस्याओ में राहत दिलाता है। इसके लिए ऑरिगेनो ऑइल की दो बुँदे लेमन टी के साथ मिलाकर सेवन करे।

05

HEALTH

पूरा आर्टिकल पढने के लिए क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करे 

अधिक स्टोरी देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करे 

naarichhabi.com