5 Reasons Why Marriage Fail

जीवन का एक दिन ऐसा आता है जब कोई आपका हमसफ़र, साथी या पाट्नर बन के आता है । कुछ लोग होते है जो इस रिश्ते को बखूबी निभा लेते है और कुछ लोगो की रिश्ते ज्यादा लम्बे नहीं चल पाते । अच्छा जीवन साथी वह होता है जो अपने पार्टनर को समझता है । किसी भी पति-पत्नी का रिश्ता तभी मधुर होगा जब वे एक दुसरे का सम्मान करे इसी तरह जितनी ज्यादा रिश्ते में मधुरता होगी शादीशुदा जीवन उतना ही अच्छा होगा। अक्सर देखा जाता है की शादी के कुछ समय के भीतर ही रिश्ते में बात बिगड़ने लगती है और बात तलाक तक पहुँच जाती है तो यह है वह कारण जिनकी वजह से पति पत्नी का रिश्ता ख़राब (5 Reasons why marriage fail) हो जाता है  

5 Reasons why marriage fail

आपसी झगड़े दुसरो को बताना

  • कई लोग होते है जो अपने पार्टनर के साथ हुए झगड़े के बारे में या अपने पार्टनर की कमियों के बारे में सहेलियों, दोस्तों य रिश्तेदारों को बताने लगते है।
  • जब आप उनकी बुराइयाँ दुसरे लोगो को बताएँगे तो लोगो से आपको अपने पार्टनर के बारे में बुरा ही सुनने को मिलेगा जिसका नेगेटिव असर आपके सोचने पर पड़ेगा।
  • इसके वजह से मन-मुटाव होने लगता है और यही बात जब आपके पार्टनर को पता चलती है तो यह उसे बुरी तरह हर्ट कर सकती है और आपके बीच का रिश्ता बिगड़ सकता है।    

पुरानी गलतियाँ गिनवाना

  • नाराज होना या झगड़ा करना गलत नहीं है इसमें कोई बुराई भी नहीं क्योकि जहाँ नाराजगी नहीं वह प्यार कैसा। 
  • बात तब बिगड़ जाती है जब आप झगड़ा करते समय एक दुसरे को निचा दिखाने लग जाते है और हर बार झगड़े के समय पुरानी पिछली गलतियों को गिनवाने बैठ जाते है।
  • इससे झगडा खत्म नहीं होंगा बल्कि बढेगा, इसलिए पुरानी बातो पर मिटटी डालिए मतलब भूल जाएँ और आगे का सोचिये।    

Also Read – Natural Remedy for Hand Wrinkles | हाथों से झुर्रियाँ को दूर करे चुटकियों में

पार्टनर के झगड़ने पर खुद भी चिल्लाना चालू कर देना

  • अगर दोनों में कोई एक झगड़े के मुड़ में हो तो दुसरे को शांत हो जाना चाहिए।
  • यदि दूसरा भी झगड़ने लगेगा तो रिश्ते में तनाव आने लगेगा इसलिए दुसरे को चुप हो जाना चाहिए।
  • इसका मतलब यह भी नहीं है की आप एक लम्बा मौन व्रत धारण कर ले। 
  • लेकिन आपको समझना होगा की आपके पार्टनर का मूड किसी बात को लेकर off हो सकता है।
  • अक्सर कहीं का गुस्सा कहीं पर निकल ही जाता है।
  • इस तरह अपनी पार्टनर के problem को समझने की कोशिश करे।     

पार्टनर के माता-पिता और रिलेटिव के बारे नकारात्मक बात बोलना

  • इस दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं होगा जो अपने माता पिता के बारे में बुरा सुनने पर खुश होगा।
  • आपके रिश्तो में दरार न आये इसके लिए एक दुसरे के पेरेंट्स के प्रति सम्मान की भावना रखे।
  • एक दुसरे के माता-पिता को अपने माता-पिता की समान समझे। 
  • याद रखे रिश्ता सिर्फ आप दो के बीच नहीं है आप दोनों के द्वारा दो परिवार आपस में बंधे हुए है।    

अपने पार्टनर की तुलना किसी और से करना

  • हर इन्सान की अपनी एक खूबी होती है इस बात को अच्छी तरह समझे और जाने। 
  • अपने जीवनसाथी की किसी और से तुलना न करे की उसका पति कितना अच्छा है या उसकी पत्नी कितनी अच्छी है। 
  • यकीन मानिये अक्सर जो चीजे दूर से बहुत अच्छी दिखती वह ठीक तरह से पता चलने पर उतनी ही बुरी निकलती है, इसलिए हो सकता है। जिसका स्वभाव आपको दूर से बहुत अच्छा लग रहा हो उस इन्सान का स्वभाव वैसा हो ही न।
naarichhabi.com

Must Visit