mother's day date 2022

सच में कितना आसान है न माँ होना.. सबसे आखरी में सोना पर सबसे पहले उठना, सबके के लिए खाना बनाना और आखरी में बचा हुआ खाना, सारे काम करना फिर भी कुछ कड़वे ताने सुनना, बीमार होकर भी घर की देखभाल करना, गृह लक्ष्मी होना पर भी खुद पर खर्च करने से पहले दस बार सोचना MOTHER’S DAY Date 2022


आप सभी सर्वश्रेष्ट माँओं को नारीछबी की तरफ से मदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनायें.. आज का हमारा आर्टिकल उन सभी माँओं को समर्पित है जो की अपने ममता से इस दुनिया को जीने योग्य बनाती है जिनका प्यार सबसे शुद्ध रूप में इस संसार में समाया हुआ है। आइये जाने ममता का महत्व..

माँ जिन्हें सिर्फ अपने बच्चों के लिए जीने की चाह होती है जो अपना पूरा जीवन अपने बच्चो के लालन-पालन में लगा देती है। खुद के चेहरे पर पड़ रही झुरियां और वो खूबसूरती जिसका ख्याल किसी समय में वह सबसे पहले रखती थी। आज वो माँ हो जाने के बाद अपने ही तन-मन को भूल बैठती है। अपने बच्चो की हर ख़ुशी के लिए अपनी हर ख़ुशी ख़त्म करते देखा है आपने कभी? देखिएगा जरुर (MOTHER’S DAY Date 2022)

हर पल हर दिन अपने बच्चों व परिवार का ख्याल रखने में ही उनका जीवन एक दिन पूरा हो जाता है तो क्या आपको यह महसूस नहीं होता की वे आपके स्नेह और प्यार की उतनी ही हक़दार है जितना की स्नेह व प्यार वो आप पर लूटाती है।

Also Read – Importance of Family | बच्चों के लिए बहुत जरुरी है दादा-दादी की संगती व साथ

Mother Day kab manaya jata hai

आइये जानते है इसकी शुरुआत किसके द्वारा की गई थी..

मदर्स डे एक अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस ने की थी उन्हें अपनी माँ से बहुत लगाव था। वो अपनी माँ के साथ ही रहती थी और उन्होंने कभी शादी नहीं की थी। माँ के देहांत के बाद एना ने अपने माँ के प्रति प्यार दर्शाने के तौर पर मदर्स डे मनाया था जो की अब पूरी दुनिया में हर साल मई के दुसरे रविवार को मनाया जाता है। कुछ देशों में यह कुछ अलग-अलग तारीख पर भी मनाया जाता है। (MOTHER’S DAY Date 2022)

वैसे हम मदर डे एक ही दिन ही क्यों मनाये यह तो आप हर दिन मना सकते है किसी दिन उनके लिए कुछ छोटा-सा ही सही पर उनका कोई काम कम करके तो देखिये उस दिन ही आपको मदर डे का अहसास होने लगेगा और किसी ने कहा भी है न कि माँ का कोई दिन नहीं होती बल्कि हर दिन से माँ से होता है

जीवन में हर क्षेत्र का पहला हक़ उनका ही तो है वो अपने बच्चें का सबसे पहला प्यार होती है, जरुरत होती है गुरु होती है, ईश्वर भी होती है ये भी कहा जाए तो ज्यादा नहीं होगा.. क्योंकि ईश्वर सब जगह नहीं हो सकता है था इसलिए तो उसने माँ और ममता बनाई और हाँ, मोटिवेशनल स्पीकर भी होती है। देखिये न बचपन में गिरने पर चीटीं मर गई बोलकर हमारा हौशला बढ़ाती थी ताकि हम चलने की कोशिश न छोड़े और आज इम्तिहान में कम अंक आने पर भी हमारे हौसले को डगमगाने नहीं देती। है न ?

माँ के लिए क्या लिखें, माँ ने तो खुद हमें लिखा है।

चलिए इस मातृ दिवस को थोड़ा और खास बनाने की कोशिश की जाए जानते है की उनके लिए ऐसा क्या किया जाए जो उनकी चेहरे की एक मुस्कुराहट को खिलखिलाहट में बदल दे। करके देखिये अच्छा लगता है..

Mother’s Day 2022 Celebration Ideas –

शुरुआत हो ब्रेकफास्ट के साथ

सोचिये कैसा लगेगा उन्हें यह देखकर जो साल के 365 दिन सब के लिए खाना बनाती है उसके लिए आज किसी ने ब्रेकफास्ट प्लान किया है तो इसके लिए आपको क्या करना है न… की आपकी मम्मी को जो भी खाने में पसंद है वह बेस्ट ब्रेकफास्ट डिश आप उनके लिए बनाने की कोशिश करे। होगा ये की.. भले ही वो डिश टेस्टी न बने.. हो सकता है बन भी जाए हाहाहा.. तो उस डिश को बनाकर एक प्लेट में सर्व करे और उसके साथ एक प्यारा या नोट जरुर लिख कर छोड़े जिसमे आप अपनी उन फीलिंग को लिखिए जो आप उनके लिए महसूस करते है। उन्हें बताये की आप उनको माँ के रूप में पाकर खुद को कितना खुशनसीब मानते है।

एक खुबसूरत सा हो फुलों का बुके

फुल किसी के लिए भी.. आप कैसी फीलिंग महसूस करते है ये बताने का एक बेहतरीन जरिया है। वैसे भी फुल प्रकति की बनाई हुई सबसे सुन्दर चीज है जिसे देखकर ही व्यक्ति खुश महसूस करता है तो इस दिन आपको क्या करना है न की.. अपनी मम्मी को उनके पसंद के कलर के फूलों का बुके गिफ्ट करे। सुबह की शुरुआत ब्रेकफास्ट और फूलों को देकर करे। उन्हें ये जताइए की आप उन्हें दिल की गहराइयों से कितना प्यार करते है। देखिएगा.. आपकी ये छोटी ही कोशिश उन्हें खुश करने के लिए काफी होगी। (MOTHER’S DAY Date 2022)

एक छुट्टी भी है जरुरी

सोचिये न.. हमारी मम्मी क्या अपने काम से कभी छुट्टी लेती है ? क्या उन्हें कभी खुद की कोई इच्छा पूरी करने का समय मिलता है ? नहीं न.. तो क्यों एक दिन उन्हें घर के उन सभी कामो से छुट्टी दी जाए जो वो हर दिन करती है ? क्यों न उनके हिस्से का काम एक दिन आप करके देखे ? ताकि.. आपको भी तो अहसास हो वो आपके लिए कितना करती है और वो भी बिना शिकायत के। तो एक दिन उन्हें वो करने दिया जाए जिसमे उनके ख़ुशी है जैसे दोस्तों से मिलाना, रेस्ट करना, किसी आउटिंग पर जाना etc. और उनके हिस्से का काम आप करिए और याद रखिये उनका काम कम करना है बढ़ाना नहीं.. हाहा…

Also Read – Buddha Purnima in Hindi | जाने बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्त्व, तथ्य व इतिहास

सरप्राइज मदर डे पार्टी (Mother’s day surprise ideas)

आप अपने घर के दुसरें लोगो की हेल्प से एक सरप्राइज पार्टी की तैयारी करे। उनकी पसंदीदा डिश,मॉकटेल और केक का आर्डर करे या फिर आपको cooking पसंद है तो इसे खुद बनाये। आपको तो पता है होगा की सरप्राइज सभी को पसंद आते है आपकी मम्मी भी आपकी यह कोशिश देख बहुत खुश होगी और ख़ुशी तब तो ओर ज्यादा बढ़ जाएगी.. जब उन्हें इसका अंदाजा न हो। इस तरह से उन्हें के मीठा-सा सरप्राइज दे जिससे ये दिन उनके लिए यादगार लम्हों में से एक हो जाये।

एक सोशल अकाउंट बनाकर दे

हम सभी सोशल जगत से जुड़े हुए है अपने दोस्तों से chat और उनके अकाउंट को फॉलो करते है पर हमारी मम्मा तो इस सोशल वर्ल्ड से अभी भी दूर है न। तो उन्हें एक फेसबुक, इन्स्टाग्राम अकाउंट बनाकर दे। आप चाहे तो उन्हें एक स्मार्टफोन गिफ्ट करके उसमें उन्हें अकाउंट बनाकर दे सकते है या फिर आप अपने फ़ोन में भी उनका एक अकाउंट ओपन कर सकते है जिससे की वे भी अपने जानने वालो से ऑनलाइन जुड़ सके। उनके दोस्तों के पिक्चर, वीडियोस, स्टेटस देख वे भी उनके साथ touch में रह सकती है।

Also Read – Send Instagram reels on whatsapp status, Let’s know

माँ इस धरती पर ईश्वर का प्रत्यक्ष रूप है।

इन्स्टाग्राम रील बनायें

इन्स्टा का क्रेज सभी इन्स्टा यूजर को है तो क्यों इस दिन अपनी मम्मा के साथ आप एक रील बनाकर उसे बढ़िया से म्यूजिक व वौइस् ओवर के साथ पब्लिश करे और उसमे अपनी मम्मी को tag जरुर करे। आपकी रील को देख वो बहुत ही खुश होंगी साथ ही किसी पोस्ट पर लाइक देख कौन खुश नहीं होता यार.. तो आपकी रील के लाइक देखकर आपकी मम्मा को भी ख़ुशी मिलेगी। (MOTHER’S DAY Date 2022)

कुछ अच्छा समय बिताये

हाँ, हर माँ को अपने बच्चें के साथ समय बिताना एक अलग ही ख़ुशी देता है। अपने बच्चें के साथ वह अपने जीवन के उन क्षणों को फिर से जीती है जो किसी कारण वह नहीं जी पाई थी तो इस दिन आप उनके साथ एक अच्छा समय बिताये। उसमे आप उन कामों को शामिल करे जो की वे आपके साथ करना चाहती है – जैसे की यदि उन्हें मूवी देखना पसंद है तो आप भी उनके साथ मूवी एन्जॉय करे। उनके पसंद के गेम्स खेले, पिकनिक जाए, खाना बनाये.. जो उनका दिल करे उस काम को आप उनके साथ करे। देखिएगा इतना करना भी मदर डे को उनके लिए मीठी यादों में बदल देगा।

Also Read – Vaishakh Purnima 2022 | वैशाख की पूर्णिमा है बेहद शुभ, जाने महाउपाय

उन्हें पेम्पर करे

इसके लिए आप एक अच्छे से सलून में उनके लिए के स्पा सेशन बुक करे। हम जानते है वो आपकी बात नहीं मानेंगी पर आप उन्हें मनाने की कोशिश करे.. थोड़ा सा जिद करे.. वे मान जाएगी। दिन भर काम की थकान उनके फेस पर साफ दिखाई देती है जिसके बारे में वो कभी नहीं बताती है तो आपका फ़र्ज़ बनता है आप समझे। स्पा उनकी इसी थकान को उतारने का बढ़िया तरीका साबित होगा। इससे उनकी फिजिकल और इमोशनल हेल्थ अच्छी रहेगी साथ ही मेनीक्योर, पेडिक्योर, बॉडी मसाज और फेसिअल से उनकी छुपी खूबसूरती को सामने देख वे भी बहुत खुश होंगी। इस टाइम में उन्हें अपने me-time का फील होगा। (MOTHER’S DAY Date 2022)

मेरे नसीब में एक गम न होता यदि किस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।

कोई प्यारा सा गिफ्ट दे

गिफ्ट सभी को भातें है तो यदि आपको अपनी मम्मा की चॉइस पता है तो उन्हें उनकी पसंद का कोई गिफ्ट दे। आप चाहे तो ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते है परन्तु अच्छा होगा की इस दिन आप ऑफलाइन ही इन्हें खरीदें ताकि आप गिफ्ट को अच्छे से चेक करके खरीद पायें। ऐसे बहुत से गिफ्ट आइडियाज है जिन्हें आप मदर-डे के दिन अपनी मम्मा को अपने दिल के बेशुमार प्यार के साथ दे सकते है। Mother’s day gift ideas – आप cakes, jewelry, accessories, apparel, handbags, shopping vouchers, cooking sets, personalized cushions, smart gadgets like – mobile, laptops, tab, smartwatch, speaker, headphones etc. इन चीजों में से गिफ्ट का सिलेक्शन लें सकते है।

तो ये वो तरीके थे जिससे आप मदर डे तो स्पेशल बना सकते है। देखिये ऐसा नहीं है की आज के दिन मदर डे है तो आप उन्हें स्पेशल फील कराये.. उन्हें लंच पर लेकर जाये.. उनके साथ टाइम स्पेंड करे, उनके साथ cooking करे। अच्छा होगा न.. की यह काम आप रोज थोड़ा-थोड़ा करे। इससे आप भी स्ट्रेस से दूर रहेंगे साथ आपकी और आपके मम्मा का आपसी रिलेशन भी स्ट्रांग होगा। उसमे एक भरोसा होगा। एक अच्छी सी फ्रेंडशिप होगी। वो आपको समझेंगी आप उन्हें समझेंगे। है न…

आपने जाना –

आज के mothar’s day के स्पेशल आर्टिकल में आपने जाना की मदर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है साथ ही आपको कुछ गिफ्ट और सरप्राइज आईडिया भी बताये गए। उम्मीद करते है आपको पसंद आये होंगे। हम सभी अपनी मम्मियों से बेहद प्यार करते है तो क्यों न उन्हें भी अहसास दिलाया जाए की वो हमारे लिए कितनी खास है। उन्हें बताया जाए की झुर्रियों से भरा हुआ उनका चेहरा आज भी कितना सुन्दर लगता है। काम करके रूखे हुए हाथ आज भी हमारा लिए कितने कोमल है। मसालों की खुशबु से भरी हुई आँचल की छाव कितना सुकून देती है आज भी हमें।


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।