money saving tips

क्या आप पैसे बचाने के तरीके (Money Saving Tips) खोजते है? तो हम आपको ऐसे ही पैसे बचाने के लिए कुछ खास आइडियाज (Money Saving Ideas) बताने वाले है। पैसे बचाने के सबसे बढ़िया तरीकों (Best way to Save Money) में हम बात करने वाले है की आप घर के हर महीने खर्च के बजट (Monthly Home Budget) से कैसे पैसे बचा सकती है वो भी घर के खर्चों में कटौती किये बिना। चलिए जानते है MONEY SAVING TIPS के आज के आर्टिकल में…


हेल्लों लेडिज, हम एक बार फिर से आपका स्वागत करते है। उम्मीद करते है हमारे पुराने आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होंगे व आपको पसंद भी आ रहे होंगे।

आज हम आपके लिए ऐसे ही एक आर्टिकल को लेकर आये है जिसके बारे में अक्सर ही आप सोचती होंगी हमारा ये आर्टिकल का टाइटल पढ़कर आप जरुर जान गई होगी की इसका विषय क्या है तो आज का विषय है की कैसे आप अपने घर के खर्चों से पैसों की सेविंग (Ways to Save Money on Family Expenses) कर सकती है।

हाँ, सच में आप इस आर्टिकल को पढने के बाद जरुर चौंक जाएंगी की ऐसे भी आप पैसे बचा सकती है तो इस आर्टिकल के आखरी तक हमारे साथ बने रहे और पढ़ते रहे Money Saving Tips in Hindi

पैसों की बचत के तरीके (Paise Bachane ke Tarike)

हम सभी की लाइफ में पैसों की जरुरत है उसके बिना हम अपने जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ाने के बारे में सोच भी नहीं सकते है और महिला तो हमेशा कोशिश करती रहती है की अपने पति की आय में से कुछ हिस्सा वो उन्हें बिन बताये सेव करते रहे ताकि वह पैसा किसी आड़े वक्त में उपयोगी साबित हो परन्तु पैसे बचाने के तरीको (Ways to Save Money) की बात की जाए तो महिलाओं के लिए जो की एक गृहिणी है उन्हें तो केवल पुरुष की सैलरी पर ही निर्भर रहना पढता है और यदि आप कमाऊ भी है तो भी पैसा बचाना एक अच्छी ही आदत है।

इसे भी पढ़े -: Rights of Woman | नारी अधिकार जिनका पता होना चाहिए हर महिला को

इस आर्टिकल में आप जानेंगी की मुश्किल से घर का गुजारा हो सकने वाले पैसों से आप कैसे बचत भी कर सकती है तो इसके लिए आपको कम खर्च करना नहीं बल्कि सही खर्च करना (Frugal Tips) सीखना होगा। जो की आप आज के इस आर्टिकल (ways to save money on a tight budget) से सिख जाएँगे। जिसमे आप एक सिमित आय में भी अपना घर का खर्च अच्छे से चला पाएंगी बल्कि आप पैसों की बचत भी कर पाएंगी

How to Save Money –

तो पहले शुरुआत करते है

खर्च की आदत पर गौर करे

इस बात पर जरुर ध्यान दे की आपकी खर्च करने की आदत कैसी है मतलब कहाँ, कितना और कैसे आप खर्चा कर रहे है इसपर जरा अपनी नजर दौड़ाइए। देखिये की आपका पैसा इतना ज्यादा कहाँ पर बेकार खर्च हो रहा जिसके वजह से आपकी बचत नहीं हो पाती है। जब आप इस पर सच में ध्यान देंगे तो आपको इसका जवाब मिलने लगेगा।

यदि आप हर चीज डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदती है तो इसका स्टेटमेंट चेक करे। इससे आपको पता चलेगा की आपकी महीने की सेविंग कैसे उपयोग हो रही है फिर इनमे से जांचे की जिस चीज पर पैसा उपयोग हो रहा है वो चीज आपके उपयोग के लिए है या फिर आप सिर्फ उसे लेना चाहते है मतलब की वो आपकी जरुरत है या फिर इच्छा। देखिये यदि वो इच्छा है तो उनका तो कभी अंत नहीं होगा इसलिए अपनी हर इच्छा की पूर्ति भी करने में न लगे रहे इससे आपकी सेविंग तो फिर होने से रही।

यदि आप Cash से खरीदारी करती है तो बिल लेने की आदत डालें। आप चाहे तो कुछ ऐसे घरेलु खर्च ऐप्स (home expenses app) का भी इस्तेमाल कर सकती है जो की घर के खर्चो की जानकारी रखने के लिए ही बनाये गए है जो की उपयोग में काफ़ी आसान होते है।

चलिए अब जानते है MONEY SAVING TIPS -:

Top 7 Brilliant Money-Saving Tips from Home Expenses -:

घर का बजट बनाये (How to Make a Budget for Home Expense)

कोई भी काम हो उसका बजट निर्धारण सबसे पहले किया जाता है और आप घर का बजट बनाकर चलेंगी तो यह पैसे की बचत करने का सबसे तेज तरीका (Ways to Save Money Fast) बन सकता है। देखिये एक घर का बजट ऐसा होना चाहिए जिसमे कमाई अठन्नी हो लेकिन आपकी बचत रूपये के बराबर हो जाए यह सुनने में नामुमकिन लगेगा लेकिन ये संभव है। बस प्लानिंग की जरुरत है। इसमें अपने घर के सबसे जरुरी कामों की सूचि बनाये। जैसे घर का किराया, स्कूल की फ़ीस, ट्यूशन फ़ीस, बिजली, पानी, गैस सिलिंडर, घर का राशन, केबल, ईएमआई व बचे हुए बिल का भुगतान जैसे क्रेडिट कार्ड का पेमेंट आदि आप को यह काम शुरुआत में थोड़ा थकाने वाला लगेगा लेकिन जब आपको इससे बचत होती दिखेगी तो आपका मन खुश हो जाएगा। इसके लिए आप इन best home budget app का इस्तेमाल कर सकती है।

Paise Kaise Bachaye – राशन लेने के लिए आप सुपर मार्किट के बजाय लोकल मार्किट से इनके खरीदारी करे लेकिन इसके अतिरिक्त आप और भी तरीके है जिससे की आपके पैसों की ही बचत होगी।

जैसे –

  • गैस का उतना ही उपयोग करे जितनी जरुरत हो।
  • बिजली का फालतू दुरूपयोग न करे।
  • बेमतलब की खरीदारी क्रेडिट कार्ड से न करे।
  • केबल में उन चेनलों को न जोड़े जिन्हें आप कभी ही देखते है उन्हें मोबाइल में ही देख लें।

बिजली का सिमित उपयोग करे (How to Reduce Electricity Consumption)

यह एक पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका (Easy Ways to Save Money) है जिसमे मेहनत नहीं बल्कि थोड़ा स्मार्टली काम करने की जरुरत है। हम सभी अब बिजली के आदि हो चुके है इसके बिना तो एक दिन नहीं निकाल सकते है। गर्मी हो या ठंडी दोनों ही मौसम में इलेक्ट्रिसिटी का अलग-अलग तरह से उपयोग होता है पर क्या आपको पता है एक घरेलु बजट में बिजली की लागत ही औसतन 12% होती है जिसका आपको बिल पे करना पड़ता है यह कुछ वजह से आपकी आदतों के कारण भी हो सकता है।

Paise Kaise Bachaye – इसके लिए आप बिजली का इस्तेमाल उतना ही करे जितना जरुरी है लेकिन इसके अतिरिक्त आप और भी तरीके है जिनसे बिजली बचा सकती है जिससे की आपके पैसों की ही बचत होगी।

जैसे –

  • टीवी, कंप्यूटर को बेमतलब चालू न छोड़े।
  • ऐसे बल्ब को लगाये जो की कम पॉवर खीचतें हो।
  • ड्रायर का उपयोग करने से अच्छा है लांड्री का उपयोग किया जाएँ।
  • डिशवाशर को पुरे लोड पर न चलाये।
  • इलेक्ट्रिक चीजें खरीदने से पहले वह कितनी बिजली का उपयोग करती है ये भी जांचे।

घर का ही खाना खाएं (Healthy Eating Habits) –

यह तो पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका (Best Way to Save Money) है क्योकिं हम यदि ध्यान दे तो पता चले की हम कितना पैसा तो केवल बाहर के खाने पर खर्च करते है जो हमें बीमार करता है लेकिन हमारी ये आदत है की जाती ही नहीं तो अपनी इस आदत को सुधारे। आप उस खाने को घर पर ही बनाने की कोशिश करे। इसके लिए इन्टरनेट का सहारा ले सकती है। जहाँ आपको ढेर सारी ऐसे Healthy and Tasty Food Recipes मिल जाएगी जिन्हें आप घर पर ही बनाकर अपने बहुत सारे पैसे बचा सकती है।

Paise Kaise Bachaye – इसके लिए आप घर पर ही खाना बनायें। इसके कई फायदे है व आपके पैसों की ही बचत होगी।

जैसे –

  • आपकी कुकिंग स्किल निखरेगी।
  • आने-जाने का पेट्रोल खर्चा बचेगा।
  • आपकी सेहत ठीक रहेगी।
  • आपको ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा।

शॉपिंग लिस्ट बनाये (Make shopping list)

जब आप शॉपिंग के लिए बाहर जाए तो सबसे पहले लिस्ट जरुर बनाये। यह भी पैसे सेव करने का सही और कारगर तरीका (MONEY SAVING IDEA) है क्योकिं बिना लिस्ट के बाज़ार में जाने से हम उन चीजों को भी खरीद लेते है जिसकी फ़िलहाल जरुरत नहीं होती है। यहीं बात किराने के सामान खरीदने के समय भी लागु होती है। लिस्ट साथ में लेकर जाए और जो चीजें आप खरीद लें उसपर राईट मार्क कर दे।

Paise Kaise Bachaye – इसके लिए आप अपने शॉपिंग की एक लिस्ट बनायें और पहले ही तय कर लें की उन चीजों का कम्पार्टमेंट कौनसा व आपको कहाँ-कहाँ जाना रहेगा। इसके कई फायदे है व आपके पैसों की भी बचत होगी।

जैसे –

  • एक व्यवस्थित लिस्ट होने से चीजों को लेने में आसानी होगी।
  • आप कोई चीज लाना नहीं भूलेंगी।
  • लिस्ट होने ने आपका मन कोई दूसरी चीजों को खरीदने की तरफ नहीं भटकेगा जैसे चिप्स, कुरकुरा etc.
  • फालतू के पैसे खर्च नहीं होंगे।

नोट – इसके लिए आपको PLAYSTORE पर कई सारी ऐप्स मिल जाएगी जिनका इस्तेमाल करके आप ये लिस्ट अपने मोबाइल में ही बना सकती है

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करे (Don’t use credit card)

इसकी जगह आप पैसों को लेकर जाए ध्यान से पैसों को संभाल कर रखे। इससे होगा ये की आपके हाथ में जितने पैसे होंगे आप उतना ही सामान खरीदेंगी। इसके बजाय यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करती है तो आप उन चीजों को भी खरीद लेंगी जो की गैर-जरूरी होगा। अभी पैसे नहीं देने पड़ेंगे इस लालच में आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो कर लेती है लेकिन बाद में जब इसका ब्याज चुकाने का समय आता है तो भारी बिल देखकर आपका मन भारी हो जाता होगा। है न ?..

Paise Kaise Bachaye – इसके लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड का यूज वहां करे जहाँ बहुत जरुरी हो लेकिन छोटी-मोटी शॉपिंग में तो न ही करे। इसके भी कई फायदे है व आपके पैसों की भी बचत होगी।

जैसे –

  • क्रेडिट कार्ड का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
  • बेकार की चीजों को आप नहीं खरीदेंगी।
  • लालच में ज्यादा खरीदी करने से आप बच जाएंगी।

ऐसे करे खरीदी (How to do shopping)

यह तो हर महिना पैसे बचाने का एक सटीक तरीका (Ways to Save Money Each Month) है जिसमे यदि आप राशन खरीदने जा रही है तो पहले लिस्ट बनाये। इसके बाद आप पुरे महिना का राशन एक साथ ही लें। थोड़ी-थोड़ी खरीदारी से पैसे ज्यादा लगते है और सबसे ज्यादा काम की बात की कभी भी ब्रांड के नाम पर कोई चीज न ख़रीदे। लोकल मार्किट की चीजों से ब्रांडेड चीजें ज्यादा महँगी होती है जबकि यदि आप ध्यान देंगी तो पता चलेगा की लोकल आइटम्स कई बार ब्रांडेड आइटम्स से ज्यादा टिकाऊ होते है पर ऐसा भी न करे की आप बहुत सस्ती और मामूली क्वालिटी की चीज खरीद कर लें आये। तुलना करने के बाद ही चीजें ख़रीदे। वर्ना महँगा रोये एक बार और सस्ता रोयें बार-बार वाली कहावत सिद्ध हो जाएगी।

Paise Kaise Bachaye – इसके लिए आप ऊपर बताये गए तरीकों को अपनाएं। इसके भी कई फायदे है व आपके पैसों की भी बचत होगी।

जैसे –

  • आपको बाज़ार की समझ होगी।
  • आप मोल भाव करना व चीजों को परखना सीखेंगी।
  • एक साथ महिना का राशन लेने से बार बार आपको बाज़ार जाने के लिए परेशान नहीं होंगा पड़ेगा।
  • इसके साथ ही पेट्रोल, डीजल के पैसे या बस/रिक्शे का किराया भी बचेगा।

हॉबी को बनाए बिज़नेस (Turn Your Hobby into a Business)

आप सोचेंगे की हम घर के खर्च से पैसे बचाते-बचाते बिज़नेस पर आ गए लेकिन रुकिए जरा.. हम यहाँ आपको कोई बड़ा बिज़नेस चलाने के लिए नहीं कह रहे है बल्कि आपको अपनी हॉबी को ही एक काम की तरह करना है वो भी अपने फ्री टाइम में (जानिये महिलाओं के लिए कम पूंजी के होम बिज़नेस) जैसे यदि कोई महिला कपड़े सिलने का हुनर रखती है तो वह पार्ट टाइम कपड़े सील कर पैसे बना सकती है और बचत कर सकती है। ऐसे ही यदि कोई महिला मेहंदी डांस, नेल आर्ट, कुकिंग जैसे कामों में बढ़िया है तो आप इसे सिखा सकती है और एक्स्ट्रा पैसे बना सकती है। यह एक क्रिएटिव तरीका है पैसे कमाने व पैसे बचाने का। (Creative Ways to Save Money)

इसे भी पढ़े -: List of Things Every Woman should have |आपके बैग में रहेती है ये जरुरी चीजें?

Paise Kaise Bachaye – इसके लिए आप अपने फ्री समय और हॉबी के जरिये पैसे कमा कर बचत कर सकती है तो इन्हें अपनाएं। इसके भी कई फायदे है व आपके पैसों की भी बचत होगी।

जैसे –

  • आपके खाली समय का सही उपयोग होगा।
  • आपकी क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी।
  • इससे आप पैसे भी बना सकेंगी।

आपने जाना (Conclusion of This Article) –

MONEY SAVING TIPS में आपने जाना की कैसे आप अपने घर के खर्चो में से ही पैसे बचा सकती है। इसके लिए आपको किसी तरह की कटौती नहीं करनी है बल्कि पैसे का सही इस्तेमाल करना सीखना होगा इससे ही आप काफ़ी बचत कर लेंगी। उम्मीद करते है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे ज्यादा से ज्यादा अपनी महिला मित्रों के साथ शेयर करे ताकि वो भी इस हुनर को सिख सके।


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।