List of Things Every Woman should have

औरते जहाँ भी जाती है उनके पास एक हैण्ड बैग जरुर होता है … आप भी रखती होगी ? हम हमारे हैण्ड बैग में हमारी जरूरत में आने वाले सभी सामान रखते है विशेष कर मेकअप का सामान जैसे- मॉइस्चराइजर, लिप ग्लॉस, मस्कारा, एसपीएफ क्रीम जैसी चीज़े जरुर होती है। क्या अपने कभी सोचा है की इनके अलावा भी बहुत सी छोटी छोटी चीज़े है जिनकी हमें इमरजेंसी में आवश्यकता हो सकती है। आइये जानते है उन चीजों को (list of things every woman should have)

List of Things Every Woman should have

थोडा कैश

वैसे तो आज कल कैशलेस का जमाना है लेकिन फिर भी घर से कही बाहर निकलते वक़्त हमारे बैग में थोडा कैश जरुर होना चाहिए, क्यूंकि जरुरी नही की जहाँ आप जाये वह आस पास एटीएम या upi उपलब्ध हो।  

मोबाइल एवं चार्जर

घर से निकलने से पहले मोबाइल जरुर चेक check करने के साथ मोबाइल का चार्जर भी रखना चाहिए

ताकि आवश्यकता होने पर हम मोबाइल चार्ज भी कर सके।  

Also Read – 25 Best kitchen and cooking tips | टिप्स जो किचन सफाई और कुकिंग करे आसान

कार्ड होल्डर

कार्ड होल्डर बहुत काम की चीज़ होती है इसमें हम सभी कार्ड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड , लाइसेंस जैसी चीज़े एक साथ रख सकते है जो जरुरत होने पर आसानी से मिल सके।

विसिटिंग कार्ड

किसी से मिलने पर उसे अपने बारे ज्यादा बताने से अच्छा उसे अपना विसिटिंग कार्ड दे दे।

स्नैक्स

कई बार ऐसा होता है की कही बाहर हो हमें भूख लगी हो और हमारे आस पास की जगह खाने पिने का कुछ न हो

इसलिए अपने बैग में हमेशा कुछ बिस्कुट, फ्रूट्स और पानी की बोतल जरुर रखे। 

हेयरपिन्स-सेफ्टीपिन्स

कुछ महिलाये अपनी कुरते, चूडियो या चैन में सेफ्टी पिन्स लगाये रहेती थी ताकि जरुरत पड़ने में काम आ सके

वैसे ही घर से निकलते वक़्त सेफ्टी पिन्स साथ होने से वो हमें सुरक्षा का एहेसास भी कराती है।  

पेपर स्प्रे

आज के समय में हर लड़की के बैग में ऐसी चीज़ होना जरुरी है।

ये एक औजार की तरह काम करता है| विपरीत स्तिथि में फसने पर ये बहुत काम आता है।

मिरर

अपने बैग में एक पॉकेट मिरर जरुर रखे ताकि जरुरत होने पर तसल्ली से अपने चेहरे को देख सके।

कॉटन और बैंडएड

यहाँ आपको चोट लगने की स्तिथि में तो काम आएगा ही साथ में पसीने से चिपचिपे दिनों में भी कॉटन आपको काम आएगी।

माउथफ्रेशनर

अपनी सांसो को महकाए रखने के लिए साथ में माउथ फ्रेशनर जरुर रखे जैसे सौंफ, इलायची।

हेयर टाई

हर मौसम में, आपको अपने बालों को बांधना जरुरी होता है यदि आप कामकाजी महिला है तो जब तक आप अपने कार्यस्थल पर पहुंचेंगी, तब तक आपके बाल पसीने से तर और घुंघराले हो जाएंगे। हर दिन अपने बालों को सही रखने के लिए आपके बैग में एक स्क्रंची या क्लचर होना चाहिए।

स्टेफ्री/सैनेटरी पैड

किसी भी महिला के लिए यह एक इमरजेंसी सिचुएशन है जिसका कोई समय फिक्स नहीं होता है। यदि आपका पीरियड टाइम दूर भी है तो भी एक पैड रखना आपको सेफ महसूस करवाता है।

naarichhabi.com

Must Visit –