Kitchen घर का सबसे Important Part होता है, क्युकी यही वह हिस्सा होता है जहां हर महिला अपना ज्यादातर टाइम स्पेंड करती है। और Indian Culture में kitchen को अन्नपूर्णा माँ का मंदिर भी कहा जाता है। इसलिए यह आपकी Responsibility भी है, की आप अपने kitchen को साफ़ – सुथरा बनाये रखे। आप अपने kitchen को stylish और unique look भी दे सकती है इसके लिए आपको बस अपने kitchen में कुछ बातो का ध्यान रखना होगा और कुछ चीजो को Add करना होगा। आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे kitchen decor के ऐसे ideas जो की आपके रसोई को देंगे stylish touch।
जानते है क्या है वह तरीके जिससे आप अपने kitchen को एक खूबसूरत और ख़ास look दे सकती है ।
Light –
- Light का पूरे घर में सबसे अहम् किरदार होता है, क्युकी अगर आपके घर में Proper Lights का इन्तेजाम नहीं है या आपके घर में बाहर की रौशनी भी नहीं आ रही है तो घर में रौनक नहीं रहती है।
- आप kitchen में ज्यादातर टाइम बिताती है इसलिए kitchen में Proper Light का होना ज्यादा जरुरी है।
- kitchen में एक Window का होना बहुत ही जरुरी है इससे प्राकृतिक रौशनी kitchen में आएगी।
- window के सामने एक Mirror जरूर रखे इससे बाहर की रौशनी Reflect होकर आपके घर में आएगी।
Fruit Bowl –
- आप Kitchen की खूबसूरती को मिनटो में बढ़ा सकती है।
- Fruit Bowl बहुत ही आकर्षक दिखता है, अगर आप अपने Kitchen Counter पर Fruit Bowl रखेंगी तो यह kitchen को stylish look देगा।
- अगर आपके घर में कोई भी आता है तो वह भी आपकेkitchen को देखता रह जाएगा।
Also Read – How to Reuse Old Sarees | डेकोरेट कीजिये अपना आशियाना पुरानी साडीयों से
Plants –
- आप अपने kitchen को ख़ास look देने के लिए Kitchen Counter या Window पर Colorful गमले भी रख सकती है।
- यह kitchen की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते है और इतना ही नहीं यह आपके लिए herbs के रूप में भी काम में आ सकते है । यह kitchen decor के लिए best है।
Smart Storage –
- Kitchen में रोज use होने वाली चीजो को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जिससे वह easily मिल जाए । चाहे आपने आपके kitchen में storage के लिए Cabinets बनवा रखे हो या फिर Open Storage हो।
- Spoons, कलछी, चाकू, ऐसी ही कुछ चीजे जो अक्सर use में आती हो उन्हें आप अपने हिसाब से Smartly Store करके अपने kitchen की खूबसूरती को बढ़ा सकती है।
Jars –
- Jar भी आपके kitchen को खूबसूरत बना सकते है।
- आप अपने kitchen counter पर सुन्दर Design वाले Jar रख सकती है। यह आपके kitchen को रंगीन बनाते है।
- आप भी Kitchen Ingredients को रखने के लिए खूबसूरत jars को खरीद सकती है।
- अपने kitchen को ख़ास और Unique & special look दे सकती है।
Must Visit –
- कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी नयी-नयी टेक्नोलॉजी जानने के लिए क्लिक करे
- न्यू जॉब अलर्ट के लिए क्लिक करे