krishna janmashtami 2022

श्री कृष्णा के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल जी को बच्चे के तरह तैयार किया जाता है व भक्त हर्ष और उल्लास से उनका जन्म उत्सव मानते है। चलिए आज जानते है की यदि आप लड्डू गोपाल की पूजा कर रहे है तो आपको किन नियम का पालन करना चाहिए व उनका श्रृंगार करने का तरीका क्या है जिससे भगवान प्रसन्न हो और आपके घर में खुशहाली लेकर आये। (Janmashtami 2022)


जन्माष्टमी पृथ्वी पर भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है। भगवान कृष्ण का जन्म बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) के दिन, भगवान से कृष्ण भक्त प्रार्थना करते हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान किए जाते हैं जो कि बालकृष्ण के जीवन से प्रेरित हैं।

Janmashtami 2022 Date –

18 august 2022 से शुरू होकर 19 august 2022 तक

जन्माष्टमी कब मनाई जाती है? | When is Janmashtami Celebrated?

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र के तहत अष्टमी तिथि (8 वें दिन) की मध्यरात्रि में हुआ था। हर वर्ष भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस वर्ष कृष्णा अष्टमी 2 दिन मनाई जाने वाली है। इस दिन श्री कृष्णा की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन श्री कृष्णा के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल जी को बच्चे के तरह तैयार किया जाता है व भक्त हर्ष और उल्लास से उनका जन्म उत्सव मानते है। चलिए आज जानते है की यदि आप लड्डू गोपाल की पूजा कर रहे है तो आपको किन नियम का पालन करना चाहिए व उनका श्रृंगार करने का तरीका क्या है जिससे भगवान प्रसन्न हो और आपके घर में खुशहाली लेकर आये।

लड्डू गोपाल जी पूजा नियम | Janmashtami Puja Niyam

रोजाना स्नान कराये (Janmashtami 2022)

देखिये यदि आप लड्डू गोपाल को घर में रख रहे है तो उन्हें रोजाना स्नान करवाए। लड्डू गोपाल जी को स्नान हमेशा शंख से करवाया जाता है तो इसके लिए शंख में पानी भरे और इसे धीरे-धीरे भगवान पर चढाते जाये। स्नान के बाद इकट्ठा हुआ जल आप चरणामृत की तरह पी सकते है या फिर आप इस जल को तुलसी में भी चढ़ा सकते है।

सुन्दर कपड़े पहनाये

भगवान लड्डू गोपाल जी सजे-धजे रहना पसंद करते है इसलिए नहलाने के बाद उन्हें सुन्दर पीले वस्त्र पहनाये। श्री कृष्णा को पीला रंग बहुत पसंद आता इसलिए जनमाष्टमी के दिन तो खास उन्हें पीताम्बर रंग के वस्त्र से सजाये। ध्यान रखे उन्हें पहनाये जाने वाले कपड़े गंदे नहीं होना चाहिए। यदि आप रोजाना नए कपड़े उन्हें नहीं पहना सकते है तो पुराने कपड़े ही पहनाये जा सकते है लेकिन उनका धुला हुआ होना जरुरी है।

श्रृंगार करे (Janmashtami 2022)

लड्डू गोपाल जी सिर से पैर तक आभूषण से सजे हुए होते है इसलिए यदि आप सोना या चांदी के गहने उन्हें नहीं पहना सकते तो कोई बात नहीं, उन्हें नये साधारण गहनों से ही सजाएँ। उन्हें चन्दन बड़ा प्रिय है तो लड्डू गोपाल जी को चन्दन का टिका व इत्र लगाये। इसके बाद उनकी नजर जरुर उतारे।

Also Read – Radha Krishna Bhajan | राधा कृष्ण के मनमोहक भजन

4 बार भोग लगाये

लड्डू गोपाल जी खाने पिने के बड़े शौक़ीन होते है वे खुद भी खाते है और अपने भक्तों को भी खिलाते है। धार्मिक ग्रंथो के अनुसार लड्डू गोपाल जी सात्विक भोजन ग्रहण करते है और मीठे के तो वे खास शौक़ीन है। उनके पसंद के भोजन में माखन-मिश्री, बेसन के लड्डू, खीर और हलवा शामिल है। आप इनमे से ही कुछ उन्हें भोग लगाये और उसमे तुलसी पत्ते जरुर रखे।

उन्हें अकेला न छोड़े

यदि आप लड्डू गोपाल जी की सेवा कर रहे है तो सिर्फ जन्माष्टमी ही नहीं बल्कि किसी भी दिन पर उन्हें घर में अकेला न छोड़े जिस तरह से आप घर में अपने छोटे से बच्चे को अकेला नहीं छोड़ते उसी तरह उन्हें भी एक बच्चे की तरह ही माने। आप यदि दूर जा रहे है तो उन्हें लेकर जाएँ और यदि कुछ घंटो के लिए जा रहे है तो उनके पास घर की चाबी अवश्य छोड़े साथ ही उन्हें साथ ले जा रहे है तो उनके शयन की व्यवस्थता का भी ध्यान रखे।

रोजाना आरती करे (Janmashtami 2022)

भले वे छोटे बच्चे है लेकिन लेकिन वे सर्व सामर्थ प्रभु है इसलिए एक भक्त की तरह उनकी पूजा-आरती करे। उनसे प्रार्थना करे, आरती में भी उन्हें भोग जरुर लगाये उन्हें फलों में केला बहुत प्रिय है इसलिए केले का भोग अर्पण करे और बेले के फुल उनके चरणों में चढ़ाये।

लड्डू गोपाल जी का श्रृंगार कैसे करे | Laddu Gopal Janmashtami Shringar

चलिए अब जानते है की हम सबके प्यारे नटखट लाल का श्रृंगार कैसे करते है उन्हें किस तरह का श्रृंगार पसंद आता है

Janmashtami 2022
  • जैसा की हमने बात की उन्ह पीला रंग पसंद है तो उन्हें पीले रंग के वस्त्र पहनाएं।
  • लड्डू गोपाल जी के श्रृंगार में कान के कुंडल, हाथ का बाजुबंध, कमरबंध, हाथ के कड़े, पायल आयर इसके अतिरिक्त वैयजंती माला जरुर पहनाएं। वैजयंती के पुष्प बेहद शुभ माने जाते है इससे राधा और कृष्णा के अटूट प्रेम का चिन्ह माना जाता है।
  • कृष्णा के सिर पर मुकुट पहनाये और इसमें मोरपंख जरुर लगाये। बिना मोरपंख के श्री कृष्णा का श्रृंगार बिल्कुल अधुरा है। वे हमेशा अपने मुकुट पर मोरपंख लगे हुए देखे जाते है जिसके पीछे एक बेहद ही रुचिकर कहानी भी छुपी हुई है।
  • चन्दन का टिका बाल गोपाल को बहुत भांता है चन्दन कई तरह के होते है जैसे सफ़ेद चन्दन, हरी चन्दन, गोमती चन्दन इसमें से गोमती चन्दन लड्डू गोपाल के लिए उत्तम कहा जाता है।
  • बासुरी के बिना कृष्णा कभी पुरे नहीं हो सकते है वे है ही बंसी बजैया। इसी के दम पर वे पुरे गोकुल में राधा रानी , गोपियों, गवालें व सभी को मंत्रमुग्ध कर देते थे। माना जाता है मुरली में श्री कृष्ण खुद विराजित होते है इसलिए चांदी या सोने का ना सही पर उनके हाथ में छोटी-सी सही बांसुरी जरुर रखे।
  • काजल का टिका लगाना न भूले क्योकिं लड्डू गोपाल जी तैयार होने के बाद और भी मनमोहक हो जाते है व उन्हें किसी और की ही नहीं हमारी नजर लग जाती है इसलिए एक काजल का टिका जरुर लगा दे। इससे वे नजरदोष से बचे रहेंगे और माता यशोदा भी उन्हें तैयार करने के बाद हमेशा एक काजल का टिका लगाया करती थी जिससे कि उन्हें किन्ही की बुरी नजर न लग जाएँ।

आपने जाना (Conclusion of This Article)

Janmashtami 2022 के आज के आर्टिकल में हमने जाना की इस वर्ष जन्माष्टमी कब है और इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा से सम्बंधित कौन-से नियम है व इस दिन बाल गोपाल का श्रृंगार कैसे किया जाता है एवं कौनसी ऐसी चीजे है जिनके बिना उनका श्रृंगार पूरा नहीं माना जाता है। उम्मीद करते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे दूसरों के साथ शेयर भी जरुर करें।


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।