बहुत सी महिलाए स्लीवलेस ब्लाउज पहनती है और स्लीवलेस टी शर्ट, गाउन और भी अपनी पसंदीदा ड्रेस पहनती है, पर कुछ महिलाए ऐसी भी होती है जो स्लीवलेस ब्लाउज पहनना तो चाहती है पर अंडरआर्म्स के कालेपन के कारण (How to whiten underarms quikly) पहन नहीं पाती है ।कुछ महिलाए गलत हेयर रिमूवल क्रीम का यूज़ करती है, जिससे की अंडरआर्म्स में कालेपन की समस्या होने लगती है और कुछ-कुछ लोगो में बचपन से ही यह समस्या होती है और कुछ महिलायों में उम्र बढ़ने के साथ ये समस्या आती है । सबसे बड़ा कारण महिलायों में इसका यह है की बहुत अधिक शेव कर लेने से, बहुत ज्यादा और लगातार Deo लगा लेने से भी अंडरआर्म्स में कालापन आ जाता है ।
तो आज हम बहुत ही आसान से घरेलु उपाय बताएँगे, जिससे की आपके अंडरआर्म्स का कालापन चुटकियो में दूर हो जाएगा (Whiten Underarms Quikly) और फिर आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती है ।
यह रहे अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के आसान से उपाय-
How to whiten underarms quikly –
- आप बेसन, दही, निम्बू और हल्दी का पैक तैयार कर लीजिये।
- अब इसे रोज 15 से 20 मिनट तक अंडर आर्म्स में लगाकर रखिये।
- फिर धो लोजिये कालापन दूर हो जाएगा।
- अंडरआर्म्स के अनचाहे बालो को हटाने के लिए शेव करने के बजाय वेक्सिंग के जरिये ही साफ़ कीजिये।
- इससे काफी अंदर तक के बाल निकल जाते है।
- डेड स्किन सेल्स भी निकल जाते है और त्वचा साफ़ हो जाती है।
Also Read – Dairy product benefit | जानिए सर्दियों में दूध के सेवन का सही तरीका
- आलू एक नेचुरल ब्लीच है, आप चाहे तो रोज नहाने से पहले आलू के टुकड़े को अंडरआर्म्स में रगड़िये।
- ऐसा करने से कालापन साफ़ हो जाएगा।
- कई बार महिलाये डीयो का कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल कर लेती है जिससे की कालापन आ जाता है।
- इसका यूज़ लिमिट में ही कीजिये फिटकरी से अंडरआर्म्स की सफाई कीजिये।
- इससे अंडरआर्म्स की बदबू दूर हो जाती है।
- चन्दन और गुलाब जल के पेस्ट का पेस्ट तैयार कीजिये
- इसे अंडरआर्म्स पर लगाइए इससे भी कालापन दूर होगा।
- टूथपेस्ट तो सभी के घरो में होता है आप थोडा सा टूथपेस्ट लीजिये,
- अपनी अंडरआर्म्स में लगाइए कुछ देर बाद धो लीजिये कालापन दूर हो जाएगा।
Must Visit –
- कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी नयी-नयी टेक्नोलॉजी जानने के लिए क्लिक करे
- न्यू जॉब अलर्ट के लिए क्लिक करे