How to do Professional facial at home

आज कई तरह के फेशियल बाजार में उपलब्ध है पर वह बहुत ही महंगे होते है व स्किन को नुकसान भी पहुंचाते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है घर पर ही कैसे आप फेशियल कर सकती है (How to do Professional facial at home) । जी हाँ, इस तरह का फेशियल जो बिलकुल नेचुरल है और इसे आप अपने घर में उपलब्ध चीजो से ही कर सकती है –

स्टेप – 1 :- (Professional facial at home)

स्किन की क्लीनजिंग करे –
  • Firstly एक आलू ले, उसे छीलकर उसको बारीक़ घिस ले।
  • एक छोटी छलनी से छानकर इसका रस निकल ले।
  • रुई की सहायता से पुरे फेस पर अच्छे से लगाये।
  • 5 मिनिट तक लगे रहने दे, Then, उसके बाद धो लीजिये।  

स्टेप – 2 :-

स्क्रबिंग  करे –
  • Secondly, 4 – 5 बादाम ले उसे दरदरा पीस ले, थोड़ा मोटा रखे बारीक़ न करे।
  • इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाये फिर इस स्क्रब से 2-3 मिनिट मसाज करे।
  • 5 मिनिट इसे फेस पर लगा रहने दे then, चेहरा धो ले।   

Also Read – Daily healthy food for Women | महिलाएं अच्छी हेल्थ के लिए रोजाना ले यह फ़ूड

स्टेप – 3 :-

क्रीम से मसाज करे –
  • Next, एक चम्मच बेसन, 2 चम्मच कच्चा दूध ले, इसे मिक्स करे
  • इस पेस्ट से चेहरे की अच्छे से मसाज कीजिये फिर गर्दन पर भी निचे से ऊपर की तरफ मसाज करना है
  • 5 मिनिट तक मसाज करे then, फेस को धो ले।  

स्टेप – 4 :- (Professional facial at home)

फेसपैक लगाये –
  • सबसे last में, 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 विटामिन-E का केप्सूल, ½ चम्मच नीम का तेल, 1 चम्मच कच्चा दूध ले, फिर इन्हें मिक्स करे।
  • इस पेस्ट को फेस पर लगाये और 5-10 मिनिट सूखने दे।
  • हल्के गीले हाथो से मसाज करते हुए इस पेस्ट को झड़ा दे।  

इस होममेड फेशियल का प्रयोग करके आप अपने फेस पर अलग ही ग्लो पाएँगे अगर आपकी उम्र 25 साल से कम है In that case, इसे आप 1-2 महीने में अप्लाई करे व अगर 30 वर्ष से अधिक है तो महीने में 2 बार इसका उपयोग आप अवश्य करे। So, इस तरह आप घर पर ही उपलब्ध सामग्री से फेशियल कर सकते है जिससे आपकी स्किन पर कोई रिएक्शन भी नहीं होगा व बाजार में उपलब्ध महँगे और केमिकल युक्त फेशियल से आपकी स्किन भी बची रहेगी।

आपने जाना –

How to do facial at home में आज आपने जाना की आप घर में पड़ी चीजों से बढ़िया फेसिअल कैसे कर सकती है वो भी खुद से। उम्मीद करते आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे शेयर करे और हमें भी बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा।


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।