आप सभी जानते है की हर महिला के लिए लिपस्टिक बहुत जरुरी होता है, क्युकी चाहे बात लाइट मेकअप की हो या हैवी मेकअप की लिपस्टिक खुबसूरत दिखने के लिए सबसे जरुरी चीज़ है सिर्फ एक लिपस्टिक से चेहरे पर रौनक आ जाती है । अगर आप ठीक तरीके से लिपस्टिक ना लगाये तो यह आपका चेहरा बिगाड़ भी सकती है पर कभी कभी लिपस्टिक लगाते समय कुछ मिस्टेक हो जाती है (Lipstick Mistakes You Must Avoid)।  

तो जानते है लिपस्टिक लगाने का सही तरिका – 

Lipstick Mistakes You Must Avoid

  • लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठो पर स्क्रबिंग जरुर कर ले।
  • इसके लिए हल्की सी शक्कर और थोडा सा घी लीजिये, और अपने होठो पर रब कीजिये।
  • इससे होठो की डेड स्किन निकल जाएगी।

  • जब भी आप लिपस्टिक लगाये तो यह देख ले की आपके होठ फटे तो नहीं है।
  • फटे हुए होठो में दरारों के बीच स्किन कलर आपकी पूरी खूबसूरती को बिगाड़ देगा।
  • जब आपके होठ फटे हुए हो या रूखे हो तो पहले होठो पर लिप बाम या ग्लिसरीन जरुर लगा ले।
  • उसके बाद ही लिपस्टिक लगाये।

Also Read –  Best Way to Reduce Fat for Women | मोटापे से कैसे बचे महिलायें

  • आप जब भी लिपस्टिक लगाए तो पहले लिप पेंसिल से गहरे रंग का आउटलाइन या शेड बनाना ना भूले।
  • इससे आपके होठो का शेप उभर कर बाहर आएगा।
  • जिससे आप आकर्षक दिखेंगी और लिपस्टिक लगाने में आपको आसानी होगी।
  • बिना आउटलाइन के लिपस्टिक होठो के बाहर चली जाती है, जो बहुत ज्यादा गन्दी दिखती है।

  • जब भी आप लिपस्टिक लगाए तो एक कोट लगाने के बाद हल्का सा पाउडर अपनी उंगलियों पर लेकर लगाए।
  • इससे लिपस्टिक पूरी तरह सेट हो जाएगी इसके उपर अप लिपस्टिक का एक कोट और लगा सकती है।

  • लिपस्टिक का सिर्फ एक कोट लगाएंगी तो वह जल्दी फीकी पड जाएगी।
  • लिपस्टिक को कम से कम 2-3 बार कोट जरुर करे।
  • मेट लिपस्टिक का यूज़ करे यह ज्यादा टाइम तक रहती है।
  • सबसे जरुरी बात लिपस्टिक का कलर आपकी स्किन के कलर के अनुसार चूज करे।

Must Visit –