Homemade Make-up Remover | मेकअप हटाने के घरेलु नुस्खे

खुबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल तो सभी करते है, पर क्या आपको आपको पता है की  खुबसूरत दिखने के लिए जितना जरुरी मेकअप लगाना है । उतना ही जरुरी मेकअप को हटाना (Homemade Make-up Remover) भी है क्युकी मेकअप में बहुत सारे हानिकारक केमिकल्स होते है जो की हमारी स्किन को डैमेज और बेजान कर देते है । मेकअप हटाने के लिए क्लींजिंग करना बहुत जरुरी है, क्युकी मेकअप आपको थोड़े समय के लिए खुबसूरत लुक तो दे सकता है पर अगर आपने ज्यादा टाइम तक इसे नहीं हटाया तो ये आपकी स्किन के लिए काफी हार्मफुल भी हो सकता है।  

ये है कुछ ख़ास घरेलू नुस्खे जिसकी हेल्प से आप आसानी से मेकअप हटा सकती है और अपनी स्किन को हेल्दी बना सकती है

Homemade Make-up Remover

  • एक चम्मच निम्बू का रस, 100 ग्राम दही में मिलाइए और 2-3 बूँद बादाम के तेल की डाल दीजिये।
  • इस मिश्रण को मिलाकर अपनी बॉडी और फेस को क्लींज करिए।

  •  3 चम्मच बादाम को पीसकर, 1 चम्मच गुलाबजल मिलकर पेस्ट बनाइये।
  • इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखिये, इसमें क्लींजिंग गुण होते है जो की चेहरे की सफाई करते है।

Also Read – Natural Remedy for Hand Wrinkles | हाथों से झुर्रियाँ को दूर करे चुटकियों में

  • 4 चम्मच एलोवेरा जेल लीजिये, और 1-1 चम्मच बादाम का तेल और ग्लिसरीन, आधा चम्मच विटामिन ई का तेल, 4 बूँद सैंडलवुड एसेंशियल आयल की डालकर मिला ले।
  • पेस्ट बना ले इस पेस्ट से स्किन को क्लीन करके कॉटन से साफ़ कर ले।

  • 1 चम्मच मिल्क पाउडर में 2 चम्मच बादाम का पेस्ट और थोड़ी सी शक्कर डाल ले मिला ले।
  • गुलाबजल डालकर ब्लेंड कर ले 15 मिनट चेहरे पर लगाकर रखे और धो ले चेहरा साफ़ हो जाएगा।

  • 1 कप ओटमील में कच्चा दूध मिलाइए।
  • पेस्ट बनाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाइए और धो लीजिये।

  • 1 चम्मच हल्दी लीजिये और इसमें 2 चम्मच निम्बू का रस मिला लीजिये।
  • चेहरे पर लगाइए और कुछ दिन बाद धो लीजिये।

  • 3 चम्मच ऑलिव ऑइल को थोड़े से शहद में मिलकर पेस्ट बना लीजिये।
  • चेहरे पर 20 मिनट लगाने के बाद धो लीजिये।

  • थोड़ी सी सौफ को  कूटकर 1 कप छाछ मिलाइए और बॉईल करके ठंडा करिए।
  • छान कर क्लींजिंग के लिए यूज़ किजिए।

  • एप्पल साइड विनेगर चेहरे पर लगाये।
  • यह एक बहुत अच्छा क्लींजर और टोनर है।

naarichhabi.com

Must Visit –

 

 

 

 

 

Leave a Comment