Homemade hand Sanitizer | घर में हैण्ड सैनीटाइजर बनाये इस आसान तरीके से

दोस्तों अभी पूरी दुनिया में CORONA का कहर मचा हुआ है सभी लोग इसके कारण डरे हुए है । कोई इससे बचने ने लिए आयुर्वेद का सहारा ले रहा है तो कोई इससे दूर रहने के लिए मास्क का इस्तेमाल कर रहा है । अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज संभव नहीं हो पाया है तो जरुरी है की इससे बचाव ही किया जाये । आप यदि इससे बचने के लिए मास्क और आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग कर रहे है तो बहुत अच्छी बात है पर आपको बता दे की कोरोना वायरस छूने से भी फैलता है इसलिए जरुरी है की आपके हाथ समय-समय पर साफ होते रहे । Homemade hand Sanitizer

घर पर रहकर तो आप अच्छे handwash से हाथो की सफाई कर सकते है पर ऑफिस या फिर काम के सिलसिले में बाहर रहने पर आप बार बार तो हाथ नहीं धो सकते है और बाजार में बिकने वाले hand sanitizer काफी महंगे होने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी नुकसान देह होते है|

आज हम आपको एक ऐसा Homemade hand sanitizer बनाने के बारे में बताने वाले है जिसे बनाने के लिए आपको कोई ज्यादा महँगी चीजों का उपयोग नहीं करना है और हाथों को धोने के लिए पानी की भी कोई जरुरत नहीं है । 

इससे आपके हाथ के सारे कीटाणु कुछ ही सेकंड में नष्ट हो जाएगे और आपको इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा |

इसमें उपयोग होने वाली सभी चीजें आपके घर में ही आपको मिल जाएगी और यह 100 % काम करेगा ।  

Homemade hand sanitizer बनाने के लिए जरुरी सामग्री है –

  • हरे नीम के पत्ते |
  • ताजा एलोवीरा (एलोवीरा जेल) |
  • तुलसी के 15 पत्ते |
  • कपूर |
  • फिटकरी पाउडर |
  • विटामिन E कैप्सूल या फिर नारियल तेल, ग्लिसरीन ।

Homemade hand sanitizer बनाने की विधि 

  1. एक पतेली लेकर उसमे दो कप पानी डालकर उसे उबाले जब पानी उबल जाये तो उसमे नीम के पत्ते डाल दे । 
  2. अब गैस की आंच धीमी करके इसे ढककर पकने दे, जब तक पानी आधा न रह जाये ।
  3. दूसरी तरह एलोवेरा लेकर उसका गुदा निकाल ले, अब इसके गुदे को फैट ले |
  4. अब इस मिक्सचर में ग्लिसरीन और विटामिन E कैप्सूल फोड़कर डाल दे इसके बाद इन्हें अच्छे से मिक्स करे ।
  5. नीम का पानी उबलने के बाद उसमे तुलसी के पत्ते डालकर 2 मिनट पकाए |
  6. 2 मिनट के बाद इसमें फिटकरी पाउडर डाल कर गैस को बंद करके इसे ढककर रख दे |
  7. जब यह ठंडा हो जाये तो इसे छान ले |
  8. अब इसमें कपूर को बारीक़ करके इसमें मिला दे ।
  9. अब पहले बनाये गए मिक्सचर और अभी बनाये इस मिश्रण को आपस मिला दे ।
  10. आखिरी में एक बोतल में भरकर इसे अच्छे से shake करे |

इस तरह से आपका होम मेड सैनीटाइजर बन कर तैयार हो जाएगा, जो की बाजार में मिलने वाले सैनीटाइजर से सस्ता और ज्यादा इफेक्टिव है और इसे बनाना भी आसन है ।   तो इसे बनाये और अपने आपको व अपने परिवार को इस बीमारी से बचाकर रखे ।