skin care tips for holi

होली का त्यौहार आने वाला है सभी अपनी सारी परेशानियाँ भूलकर होली enjoy करने में लग जाएँगे जिसमे कोई किसी पर पानी डालेगा या रंग और यही तो इस त्यौहार की खासियत है। मगर अब होली पहले की तरह सेफ नहीं रह गई है। होली के केमिकल वाले कलर त्वचा, आँखों और बालो को बहुत नुकसान पहुंचा देते है जिससे होली की खुशियाँ फीकी हो जाती है और कुछ लोग तो होली खेलने का मन होने के बाद भी इनके डर से आजकल होली नहीं खेलते है अगर आप भी होली खेलने के दीवाने है पर अपनी त्वचा और आँखों की safety का सोचकर नहीं खेलते है तो इससे बचने के लिए केवल कुछ tips को फॉलो करे (Holi Safety Tips) जिससे आपको अपने मन को मारने के जरुरत नही पड़ेगी।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने बालो और त्वचा को सेफ रखते हुए होली का पूरा मजा ले सकते है जिससे आपको कोई फ़िक्र करने की जरुरत भी नहीं रहेगी चलिए जानते है की होली खेलते समय बालो को सेफ रखने की लिए आपको क्या करना चाहिए –  

ऑयलिंग

  • यदि आप बालो को होली की कलर से दूर रखना चाहती है और नहीं चाहती की कलर आपके सिर की स्किन पर जमा हो तो होली से एक दिन पहले रात में बालो में तेल लगा ले। 
  • इससे जब आप बाल धोएंगी तो रंग आसानी से निकल जाएगा। 
  • तेल आपकी सिर की स्किन और बालों को एक लेयर बनाकर सुरक्षित रखेगा
  • यदि आप किसी हानिकारक कलर की संपर्क में आ गए हो तो भी आपके बाल सुरक्षित रहेंगे।  

बालों को बांधे

  • होली को enjoy करने में अपने बालों को बांधना न भूलें
  • इससे आपके बाल उलझेंगे नहीं और धोने के बाद टूटेंगे भी कम। 
  • होली खेलने के बाद धुप में न बैठे इससे आपके स्किन और बाल दोनों को नुकसान हो सकता है।  

माइल्ड शैम्पू

  • होली की रंग को बालों से दूर करने के लिए माइल्ड शैम्पू (जो की आयुर्वेदिक हो) का ही उपयोग करे। 
  • यदि इससे बालो में जमा कलर साफ न हो तो शैम्पू में 4 – 5 बूंद निम्बू का रस मिला ले
  • इससे आसानी से कलर आपके बाल से छुट जाएगा और आपके बाल शाइन भी करेंगे।  

कंडिशनिंग है जरुरी (Holi Safety Tips)

  • होली खेलने की बाद 2 दिन तक बालों की रोज कंडिशनिंग जरुरी है
  • इसके लिए बालों में अंडा और दही मिलाकर लगा ले। 
  • इससे होली के कलर से आपके बालों को अगर कोई नुकसान पहुँचा है तो वह इससे ठीक हो जाएगा
  • यह बालों के लिए हेयर मास्क की तरह भी काम करेगा जिससे बाल मजबूत होंगे और वह टूटने से बचे रहेंगे।  

त्वचा का रखे ध्यान

  • बालो के बाद त्वचा का ध्यान रखना भी जरुरी है होली खेलने के बाद चेहरे पर कोई केमिकल फ्री मास्क चेहरे पर लगाये। 
  • आप हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकती है पर जरुरी है की वह घर की पिसी हुई हो। 
  • इसके अलावा आप बेसन, थोड़ी सी हल्दी, शहद और नमक मिलकर चेहरे पर लगाये। 
  • याद रहे नमक की मात्रा ज्यादा न हो जाए नहीं तो आपकी स्किन में जलन होने लगेगी। 
  • इस फेसपैक का फायदा यह होगा की आपके चहरे पर जमा कलर दूर हो जायेगा
  • यदि स्किन को कलर से कोई नुकसान हुआ है तो उसे दूर करने में भी यह फेसपैक बहुत फायदेमंद रहेगा।  

आँखों की करे देखभाल

  • होली के कलर से आखो को सुरक्षित (Holi Safety Tips) रखने के लिए सनगलास्सेस का इस्तेमाल करे
  • जब भी आपको कोई रंग लगाये या आप उड़ते हुए रंगों की बीच में पहुचे तो अपने सिर को निचे झुकाए आँखों को बंद करे।
  • इसके अलावा यदि आँख में रंग चला जाये तो गुलाबजल से आँखों को साफ करे । 
  • इससे ठंडक मिलेगी और दर्द व जलन भी कम होगी। रंग वाले हाथों को बार-बार आखों के पास न लेकर जाये । 
  • यदि तकलीफ ज्यादा हो तो तुरंत डॉक्टर से चेक कराये।

इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।