Gudi Padwa 2022 | क्या होती है गुड़ी, क्यों बांधी जाती है गुड़ी पताका, क्या है महत्त्व

हिंदी पंचाग के मुताबिक चैत्र शुक्ल के प्रतिपदा तिथि को हिन्दू नववर्ष का आगमन होता है। नया वर्ष हमारे जीवन में हर्ष और उल्लास लेकर आये इसी कामना के साथ गुड़ी को प्रकृति के स्वागत के रूप बाँधा जाता है व इस दिवस से लेकर नौ दिन तक शक्ति स्वरूपा मां भगवती की आराधना भी की जाती है ताकि जीवन में नई ऊर्जा का संचार हो।