beauty product list

हर लड़की और हर महिला के पास मेकअप किट होती है, क्युकी हर लड़की सुन्दर दिखना चाहती है । पर खूबसूरत दिखने के चक्कर में आप मार्केट से कई सारे प्रोडक्ट्स ऐसे ले आती है, जो आपकी स्किन के लिए हार्मफुल हो सकते है । इसलिए आपको यह पता होना चाहिए की आपके मेकअप किट में कौन – कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट (Essential Makeup Product) होने चाहिए ।

Essential Makeup Product –

फाउंडेशन – 

फाउंडेशन मेकअप के लिए सबसे जरुरी चीज है, क्युकी यह मेकअप का बेस होता है । इससे आपका मेकअप काफी देर तक टिकता है और आपकी स्किन में इससे ग्लो भी आता है, तो आपकी मेकअप किट में यह होना बहुत ही जरुरी है । पर सिर्फ इसका होना ही जरुरी नहीं है, इसके सिलेक्शन पर भी आपको ध्यान देना होगा । आपकी अपनी स्किनटोन के हिसाब से ही फाउंडेशन खरीदना चाहिए, क्युकी बहुत सी लडकियां जो फाउंडेशन सबसे ज्यादा ब्राइट होता है वही खरीद लेती है यह गलत है क्युकी ऐसा नहीं है की इससे आप ज्यादा गोरी दिखेंगी ।

मौईश्चराईजर – 

  • आपको अपनी मेकअप किट में एक अच्छे ब्रांड का मौईश्चराईजर का रखना भी बहुत जरुरी है ।
  • टोनिंग से हमारे चेहरे के पोर्स खुल जाते है, इसलिए उन्हें बंद करने के लिए मौईश्चराईजर का होना जरुरी है ।  

लिपस्टिक – 

  • आपको लिपस्टिक का सिलेक्शन अपनी कलर टोन के हिसाब से करना चाहिए, क्युकी यह बिलकुल भी जरुरी नहीं है की हर कलर की लिपस्टिक आपके उपर सूट करे ।
  • लिपस्टिक से आपके चेहरे पर एक अलग ही निखार आता है, अगर आप एक अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक खरीदती है तो यह आपके होठो के रंग को बरक़रार रखती है और इससे आपके होठ मुलायम भी रहेंगे ।
  • लिपस्टिक्स में ग्लौसी, मैट, और स्पार्कल लिपस्टिक आती है, आप मौसम को ध्यान में रखते हुए और अपनी ड्रेस के अनुसार भी लिपस्टिक खरीद सकते है ।

लिपबाम – 

  • लिपबाम भी मेकअप किट में लिए बहुत जरुरी है ।
  • बहुत सी महिलाए लिपस्टिक का रोज- रोज यूज़ नहीं करती है
  • आप लिपस्टिक की जगह पर सिर्फ लिपबाम का यूज़ भी कर सकती है ।  
  • लिपबाम दो तरीके के आते है, एक कलर्ड और दुसरा नॉन-कलर्ड
  • अगर आप अपने होठो को सिर्फ चमकदार दिखाना चाहती है और सॉफ्ट रखना चाहती है, तो आप नॉन-कलर्ड लिपबाम का यूज़ कर सकती है ।
  • अगर आप लिपस्टिक की जगह पर लिपबाम लगाना चाहती है, तो आप कलर्ड लिपबाम का यूज़ कर सकती है ।  
  • लिपबाम लिप्स के लिए प्रोटेक्शन का काम करता है ।

टोनर – 

  • चेहरे पर मेकअप करना तो ठीक है, पर चेहरे की सफाई भी बहुत जरुरी है ।  
  • आप अपनी मेकअप किट में एक अच्छा सा टोनर भी जरुर रखिये ।
  • जब भी आप घर से निकलती है, और घर वापस लौटती है तो टोनिंग करना ना भूले ।  

नाईट क्रीम / अंडर आई क्रीम – 

  • रोज रात को सोने से पहले एक अच्छे ब्रांड की नाईट क्रीम लगाना भी बहुत जरुरी है।  
  • इससे आपकी स्किन टाइट रहती है
  • अगर आँखों के निचे डार्क सर्किल हो गये है तो आप अंडर आई क्रीम का यूज़ कीजिये ।  

काजल – 

  • चेहरे की खूबसूरती में आँखों का अहम् रोल होता है
  • काजल आँखों को हाईलाइट करने का काम करता है।
  • इससे चेहरे की डलनेस छिप जाती है, जैल काजल आपके लिए बेस्ट रहेगा।
  • अगर आप अपनी आँखों को स्मोकी लुक देना चाहती है तो जैल काजल का यूज़ कर सकती है ।    

आईब्रो पेंसिल – 

  • कुछ महिलाओ और लडकियों की आई – ब्रो का शेप टेढ़ा- मेढ़ा होता है,
  • इन्हें शेप में लाने के लिए मेकअप किट में आई-ब्रो पेंसिल का होना बहुत ही जरुरी है ।      

आपने जाना

Essential Makeup Product में आपने जाना की कौन से ऐसे मेकअप प्रोडक्ट है जो की मेकअप किट में होने चाहिए जिससे की आप अपनी खूबसूरती को ओर निखार सके।


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।