tips for bride in hindi

हर लड़की के अपने शादी को लेकर अपने मन में बहुत से अरमान संजो के रखती है। वह चाहती है की शादी वाले दिन कोई कमी न रह जाएँ। इसके वह महीनो पहले से कई तरह की तैयारियों में लग जाती है। किसी भी लड़की की खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब वह दुल्हन के लिबाज में सजती है। सबसे ज्यादा ध्यान देती है इस बात पर की शादी वाले दिन वह खुद को किस तरह के रूप में देखना चाहती है। इसके लिए वह मेकअप, ज्वेलरी और श्रृंगार के बारे में पहले ही तय कर लेती है पर किसी भी दुल्हन के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है की शादी वाले दिन उसका ऑउटफिट (Bridal Lahenga Tips) परफेक्ट हो।

किसी भी ब्राइड की खुबसूरत में चाँद लगाने का काम करता है ब्राइडल लहेंगा (Bridal Lahenga Tips)। इसके लिए वह बड़े-बड़े बुटीक और डिज़ाइनर शोरूम में जा कर ढेर सारे लहेंगे देखती है। लहेंगे के कलर से लेकर उनके डिजाईन, उसके चोली के स्टाइल तक को बारीकी से देखती है पर कभी- कभी इतना ध्यान देने के बाद भी कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है जिनके कारण उन्हें फिर बाद में परेशान होना पढता है। इसलिए यदि आप चाहती है की आपको इस तरह की प्रॉब्लम फेस न करना पड़े तो लहेंगे की शॉपिंग के समय इन बातों को ध्यान में रखे –  

Bridal Lahenga Tips –

डिजाईन और पैटर्न की जानकारी

लहेंगा का सिलेक्शन करने में सबसे ज्यादा समय लगता है इसलिए –

  • डिज़ाइनर शोरूम व बुटीक में जाने से पहले ही ऑनलाइन डिजाईन और पैटर्न देख ले।
  • इससे आपको सिलेक्शन में ज्यादा कन्फ्यूजन नहीं होगा
  • यदि पहले से ही डिजाईन, पैटर्न और कलर तय हो तो सिलेक्शन आसन हो जाता है
  • शॉप पर भी आप आसानी से बता पाएंगी की आप किस तरह का लहेंगा चाहती है।  

क्वालिटी हो अच्छी

बहुत से दुकानदार अपने ग्राहकों को कुछ प्रतिशत का डिस्काउंट देता है पर अगर कोई दुकानदार ज्यादा मात्रा डिस्काउंट देने को रेडी है तो समझ जाइये की माल में कोई झोल-झाल है मतलब कोई डिफेक्ट है इसलिए –

  • खरीदने से पहले अच्छे से चेक कर ले की कहीं कोई डिफेक्ट तो नहीं।
  • इसके कढ़ाई और डिजाईन को भी बारीकी से जांचे।
  • इसके साथ उसका ट्रायल लेते समय फीटिंग पर ज्यादा ध्यान दे,
  • ज्यादा ढीला या टाइट होने से आपको प्रॉब्लम हो सकती है।  

Also Read – Choose the Latest Nath Design | जानिए फेस पर किस तरह की नथ रहेगी परफेक्ट

बजट बनाये

लहेंगे की खरीदारी से पहले बजट तय करना बहुत जरूरी है इसके लिए –

  • न्यूनतम व अधिकतम खर्च की सीमा जरुर तय करे की
  • आप कितने से शुरू करना चाहती है व अधिकतम कितने तक का खरीद सकते है ।
  • एक रेंज जरुर बनाये इससे आपको लहेंगे को चुनने में प्रॉब्लम नहीं आएगी और समय भी बचेगा।  

लहेंगे का वर्क हो फैशनेबल

ज्यादातर लेडिज शादी के बाद अपने लहेंगे को एक जगह पर संभाल के रख देती है और उन्हें मौका ही नहीं मिलता है की उस भारी से लहेंगे को फिर से पहना जा सके इसलिए –

  • आप ऐसे लहेंगे का चयन करे जो लम्बे समय तक फैशन में रहे
  • आप शादी के बाद भी किसी और वेडिंग फंक्शन में एक अलग ही लुक और स्टाइल्स के साथ पहन सके।

इस तरीके से आप अपने लहेंगे पर किये गए इन्वेस्टमेंट को अच्छे से वसूल कर पाएंगी और साथ ही इसकी उपयोगिता भी बढ़ जाएगी।

आपने जाना –

Bridal Lahenga Tips में आपने जाना की कैसे आप अपने लहेंगे का सिलेक्शन ले जिससे की आप अपने शादी के दिन को ओर ज्यादा यादगार बना पाएगी इसलिए इन टिप्स को याद रखे जिससे आप अपने लहेंगे पर किये गए इन्वेस्टमेंट को अच्छे से वसूल कर पाएंगी और साथ ही इसकी उपयोगिता भी बढ़ जाएगी।


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।