अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही है और confused है, की आपको अपनी skin के लिए क्या करवाना चाहिए। ताकि आप अपनी शादी में बेहद खुबसूरत दिखे और आपका चेहरा एकदम फ्रेश और तरोताजा दिखाई दे। और हर लड़की चाहती है की वो अपनी शादी के लिए पहले से ही कुछ ऐसी तैयारिया करे। जिससे शादी वाले दिन वो बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखे तो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे Skin Treatments के बारे में बताएँगे जो की एक Bride को शादी से पहले करवा लेना चाहिए (Best Skin Treatments before wedding)। जिससे दुल्हन की चमक देखते ही बने।
ये है कुछ बहुत ही ख़ास Skin Treatments जो की Bride के लिए है जरुरी –
Best Skin Treatments before wedding –
हाईड्राफेशियल –
- हाईड्राफेशियल में कई तरह के facial treatment होते है
- जैसे बेसिक क्लीनिंग, एक्सफोलिएशन, एंटी ऑक्सिडेंट, एक्सट्रेक्शन, हाईड्रेशन
- ये सारे treatments आपकी skin को moisturize करते है ।
- आपकी स्किन को glow कराते है । आपका चेहरा शाइन करता है
- यह आपके फेस से dark spots, fine lines, wrinkles, pores, को रिपेयर करता है ।
- इसके अलावा भी oily skin, acne, और हाइपर पिगमेंटेशन में भी काफी हेल्पफुल होता है ।
- Hydra facial में स्पाइरल सक्शन टिप्स की हेल्प से सारी डर्ट को क्लीन किया जाता है ।
पीलिंग –
- Peeling से फेस की सारी dead skin को remove किया जाता है ।
- आपके स्किन की सारी dirt (गंदगी) साफ हो जाती है इससे आपकी स्किन में नया glow आता है ।
- आपकी स्किन नैचुरली फ्रेश लगती है Chemical Peels में Acid, ट्राय क्लोरोएसीटिक एसिड या फिनोल का use किया जाता है ।
- इससे आपकी स्किन का texture भी smooth होता है ।
- झुर्रियां भी कम होती है और Pigmentation remove होता है पीलिंग से आपके चेहरे के दाग – धब्बे हट जाते है ।
Also Read – Scrubbing face everyday? | गलत स्क्रबिंग से हो सकता है स्किन को भारी नुकसान ?
लेजर हेयर रिडक्शन –
- अपनी Body के Unwanted Hair से छुटकारा पाने के लिए लेजर हेयर रिडक्शन सबसे बेस्ट Skin Treatment है ।
- शादी से पहले जल्दी से इस चीज से छुटकारा पाना चाहती है ।
- यह सबसे अच्छा तरीका है और सबसे जरूरी बात यह है की यह Treatment आपको 6 महीने पहले से start करना होगा ।
अंडर आई ट्रीटमेंट –
- आँखों के नीचे काले घेरे होना आम बात है लेकिन इससे आपकी आँखे बहुत थकी – थकी और बुझी हुयी सी लगती है ।
- आँखों के नीचे से काले घेरे हटाने के कई सारे घरेलु तरीके भी है ।लेकिन कुछ Girls को इससे भी फायदा नहीं पहुचता है
- इन हालात में फिर आप अपनी शादी से पहले अंडर आई ट्रीटमेंट करवा सकती है
- इससे आपकी आँखों की खूबसूरती में चार चाँद लग जाएंगे ।
बोटॉक्स –
- अगर आपको लगता है की आपकी Eyebrows को आप प्रॉपर शेप नहीं दे पा रही है ।
- इससे आपका फेस जैसा आप look चाहती है वैसा नहीं दे पा रही है तो अपनी Eyebrows को lift करने और जोलोइन को रिपेयर करने के लिए आप बोटॉक्स ट्रीटमेंट की हेल्प ले सकती है ।
- अगर आपके चेहरे पर Wrinkles है तो वो भी इससे ठीक हो जाएंगे ।
Must Visit –
- कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी नयी-नयी टेक्नोलॉजी जानने के लिए क्लिक करे
- न्यू जॉब अलर्ट के लिए क्लिक करे