Skin glowing tips in winter | ठंड में इस फेसपैक का उपयोग स्किन को बनाये ग्लोइंग

सर्द मौसम में स्किन का बेजान होना एक आम बात है । जैसे – जैसे ठण्ड बढती जा रही है, स्किन भी रूखी और ड्राय होती जा रही है इसलिए अब यह बहुत जरुरी है की कैसे हम अपने स्किन की नमी और चमक को बनाये रखे । अपनी स्किन को रूखेपन और बेजान होने से बचाने के लिए आप घर पर ही कुछ चीजो के इस्तेमाल से अपनी चेहरे की स्किन को खूबसूरत बना सकती है, और ठण्ड में स्किन की नमी और चमक को बरक़रार (Skin glowing tips in winter) रख सकती है ।

Skin glowing tips in winter – 

हनी और मलाई –

  • सर्दियों (Skin glowing tips in winter) में मलाई हमारे होठो और स्किन की नमी को बनाये रखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है ।
  • मलाई से हमारी स्किन हाईड्रेट रहती है और मलाई स्किन में नमी को बनाये रखती है ।
  • शहद बैक्टेरिया से स्किन की रक्षा करता है, यह बेस्ट मोइस्चुराईजर है ।
  • स्किन पर अप्लाई करने के लिए आप मलाई और शहद की एक जैसी मात्रा लेकर मिला लीजिये ।
  • अब इसे अपनी स्किन पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दीजिये इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ़ कर लीजिये ।
  • ठंड के दिनों में आप इसे रोज भी अप्लाई कर सकती है, इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी । 

संतरे का छिलका और मिल्क –

  • संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लीजिये और इसका पाउडर बना लीजिये ।
  • इसके साथ ही अंडे की सफेदी अगर लेना चाहे तो और एक बड़ा चम्मच दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिये । अ
  • ब इसे अपने चेहरे पर लगाइए इससे आपका चेहरा चमकदार बनेगा और स्किन सॉफ्ट और मुलायम रहेगी ।
  • संतरे में विटामिन- सी पाया जाता है, जो की स्किन को हेल्दी रखता है ।
  • आप इसे हफ्ते में एक बार अपने स्किन पर यूज़ कर सकती है ।

Also Read – Face Oil Massage for Glowing Skin | फेस ऑइल मसाज

बनाना & मिल्क –

  • सर्दियों में चेहरा फट जाता है ऐसे में उसमे नमी बनाये रखना बहुत ही जरुरी है ।
  • इसके लिए आप केले और दूध का यूज़ कीजिये यह क्लींजिंग की तरह काम करता है ।
  • केला डेड स्किन को हटाने का काम भी करता है और दूध स्किन को सॉफ्ट रखता है ।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप दूध की जगह रोज वाटर का यूज़ भी कर सकती है ।
  • आधा केला, दूध और शहद को मिलाकर यह पेस्ट स्किन पर लगाइए कुछ देर बाद धो लीजिये ।
  • हफ्ते में 2 बार इसका यूज़ किया जा सकता है ।

पपाया & बनाना – 

  • पपीता चेहरे के लिये काफी अच्छा माना गया है और रूखी त्वचा को नमी देने के लिए यह बेस्ट है ।
  • आप केले और पपीते की बराबर मात्रा लेकर इसे मैश कर लीजिये ।
  • अब इसे अपने चेहरे की स्किन और गर्दन पर अप्लाई कीजिये और 15 – 20 मिनट बाद धो लीजिये ।
  • इसे भी आप हफ्ते में दो बार यूज़ कर सकती है ।
  • यह आपके स्किन को ग्लोइंग बनाएगा साथ ही आपकी स्किन सॉफ्ट, हेल्दी और चमकदार बनेगी ।



Also Read – 

Naarichhabi.com

Must Visit –

Leave a Comment