Beauty Tips in Hindi | मेकअप के दौरान इन गलतियों से बचे

मेकअप का इस्तेमाल करते समय जल्दी-जल्दी में स्वच्छता का ख्याल (Makeup Hygiene Tips) रखना भूल जाती है जिससे आपको skin पर खुजली व जलन होने लगती है इसे ही skin infection कहते है जो ही धीरे-धीरे बढ़कर चेहरा ख़राब करने लगता है। इसके लिए आपको निचे बताये गए टिप्स (Makeup Safety Tips) को याद रखना होगा व मेकअप करे तो आपको ऐसी किसी दिक्कत का सामना भविष्य में नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान (Beauty Tips in Hindi) में रखना होगा


हेल्लों लेडिज, पिछले आर्टिकल में हमने जाना था की How to Remove Nail Polish without Remover मतलब Bina Nail Polish Remover ke Nail Paint Kaise Saf Kare उम्मीद करते आपके लिए वह आइडियाज काम के रहे होंगे।

आज का हमारा आर्टिकल आपकी सुन्दरता के लिए ही है आज हम जानने वाले है की मेकअप के समय आपको ऐसी किन बातों को ध्यान (Beauty Tips in Hindi) में रखना चाहिए जिससे आपको आगे किसी skin प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े।

मेकअप करना महिलाओं को बहुत पसंद आता है लेकिन कई बाई आप मेकअप का इस्तेमाल करते समय जल्दी-जल्दी में स्वच्छता का ख्याल रखना भूल जाती है जिससे आपको skin पर खुजली व जलन होने लगती है इसे ही skin infection कहते है जो ही धीरे-धीरे बढ़कर चेहरा ख़राब करने लगता है।

Beauty Tips in Hindi –

अक्सर आपसे अनजाने में हुई गलतियों से आपके चेहरे पर मेकअप उतरने के बाद पिम्पल हो जाते होंगे या skin पर जलन होने लगती होगी इसकी जिम्मेदार हमेशा आपके कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ही नहीं होते है आपको जरुर कॉस्मेटिक लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए लेकिन आपको इनको यूज करते समय भी कुछ बातें ध्यान (Beauty Tips in Hindi) में रखना चाहिए ताकि आप मेकअप करे तो आपको ऐसी किसी दिक्कत का सामना भविष्य में नहीं करना पड़ेगा।

Makeup Safety Tips –

मेकअप करने के बाद ब्यूटी प्रोडक्ट की सफाई पर ध्यान देना बहुत जरुरी है नहीं तो यह बहुत बड़ी परेशानियों को खड़ी कर सकते है जिनसे बाद में आपको स्किन की कई सारी बीमारियाँ होने लगेगी।

हाथों को हैण्ड वॉश से साफ करे (Do hand wash)

जब भी आप मेकअप करने जा रही है सबसे पहले अपने हाथो को बैक्टीरिया फ्री करना बहुत जरुरी है। माना की आप ब्रश से मेकअप करेंगी लेकिन जाने-अनजाने सही लेकिन आपके हाथ कांस्मेटिक से जरुर टच होते है जिससे infection का डर रहता है तो यह सबसे पहला और जरुरी स्टेप है। इसके अलावा आप जो भी टिश्यु और टॉवल का इस्तेमाल करने वाली है वह भी साफ होना जरुरी है।

मेकअप ब्रश का इस्तेमाल (Clean Make up Brushes)

आप जो भी मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करने जा रही है वह भी साफ सुथरा होना जरुरी है। कोशिश करे की आप अपना मेकअप ब्रश किसी और को उपयोग न करने दे। यह आपके व सामने वाली लेडी के भी skin को नुकसान करेगा। याद रखे की आप जब भी मेकअप करके फ्री हो जाये तब अपने ब्रश को धोकर साफ करके पहले ही रख दे ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न हो।

मेकअप किट की सफाई (Clean Make up Kit)

यदि आप मेकअप का ज्यादा इस्तेमाल करती है तो मेकअप किट की सफाई का ध्यान भी आपको उतना ही ज्यादा रखना होगा। हर पंद्रह दिन में मेकअप किट के सभी चीजों की सफाई करते रहे। इसके बाद आप बिना टेंशन के मेकअप किट का इस्तेमाल करे आपको कोई परेशानी नहीं होगी और यदि सफाई अच्छे से की जाए तो संक्रमण का कोई डर नहीं रहेगा।

मेकअप एक्सेसरीज का ध्यान (Take care of Makeup Accessories)

ब्रश के तरह ही हर इस्तेमाल के बाद मेकअप एक्सेसरीज की सफाई भी जरुरी है। यदि आपको पहले से ही त्वचा पर किसी तरह का इन्फेक्शन हो रखा या मुहांसे है और उस समय मेकअप एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया जा रही है तो आपकी त्वचा का संक्रमण और ज्यादा तो फैलेगा ही साथ ही ज्यादा समय बितने पर यह लाईलाज जो जाएगा इसलिए हर उपयोग के बाद मेकअप टूल्स की सफाई पर ध्यान देना जरुरी है वर्ना बैक्टीरिया पनपने लगेंगे।

मेकअप कंटेनर की देखरेख (Take care of Makeup Containers)

बहुत-सी लेडिज की आदत रहती है की जल्दी जल्दी में वे फाउंडेशन का उपयोग होने के बाद या कॉम्पैक्ट का यूज करने के बाद उसे उस समय के लिए खुला के छोड़ जाती है। सोचती है की आकर इसको व्यवस्थित रख दूंगी लेकिन आपकी यह गलती आपको ही भरी पड़ सकती है। यदि आप मेकअप ब्रश या मेकअप टूल की सफाई आकर करे तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन यदि आप कॉम्पैक्ट, कंसीलर या फाउंडेशन को खुला छोड़ जाती है तो यह आपके चेहरे पर पिम्पल का कारण बन सकते है इसलिए आपकी इस आदत को छोडिये और जब भी मेकअप पूरा हो मेकअप कंटेनर को अच्छे से टाइट बंद करे।

ज्वेलरी न पहने (Don’t Wear Jewelry)

जब आप मेकअप कर रही है तो उस समय ज्वेलरी न पहने क्योकि ज्वेलरी का मेटल आपकी skin पर खुजली का कारण बन सकता है। इसके अलावा ज्वेलरी हमारी बॉडी के टच में रहती है जिससे इस पर पहले से बैक्टीरिया का जमाव रहता है इसलिए पूरा मेकअप कर लीजिये उसके बाद साफ़ हाथों से ज्वेलरी पहने इससे एलर्जी की आशंका नहीं रहेगी।

लिपस्टिक की सफाई (Clean Your Lipstick)

बिना लिपस्टिक के तो मेकअप अधुरा लगता है लेकिन क्या आपकी आदत है की आपने लिपस्टिक लगाई और बंद करके उसे वापस रख दिया तो ऐसा न करे। इन्हें साफ करने के लिए अल्कोहल वेट वाइप से साफ किया जाना चाहिए जिससे यह लम्बे समय तक चले और आपको कोई परेशानी भी न दे। इससे साफ करने से उत्पाद की ऊपर की परत हट जाती है और लिपस्टिक कीटाणुरहित हो जाती है। याद रखे की यदि किसी लिपस्टिक का ढक्कन ढीला है तो उन्हें भी पर्स में न रखे। यदि वे गलती से खुली रह जाएगी तो उसके हवा के साथ संपर्क में आने से बैक्टीरिया पैदा होने लगेगे।

इसे भी पढ़े – Lipstick Mistakes You Must Avoid | लिपस्टिक लगाते वक़्त नहीं करे ये मिस्टेक्स

Makeup Hygiene Tips –

ऊपर हमने जाना की मेकअप से जुडी हए टूल व एक्सेसरीज की सफाई क्यों करना चाहिए। निचे हम जानते है की मेकअप में ऐसी कौनसी गलतियाँ है जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए। आप ऐसे छोटी मोटी गलतियाँ अक्सर कर देती है जिसके कारण skin प्रॉब्लम होती है जैसे – :

How to Use Lip Gloss | How to Use Mascara

लिप ग्लॉस को लिप्स पर लगाने के लिए डिस्पोजेबल एप्लीकेटर का ही इस्तेमाल करे। यह वन टाइम यूज़ के लिए होते है और आसानी से मिल भी जाते है तो इनका इस्तेमाल करे, इससे संक्रमण का डर नहीं रहेगा। यही बात आप mascara लगाते समय भी आप याद रखे।

How to Use False Lashes

यदि आप फाल्स आईलैसेज लगाने की शौक़ीन है इसका इस्तेमाल एक बार करने के बाद दुबारा न करे और यदि कर रही है तो इसे पहले अच्छे से सैनीटाईज करे उसके बाद इसे सूखने दे, फिर इसका इस्तेमाल आप कर सकती है।

How to Use Foundation | How to Use Primer

फाउंडेशन और प्राइमर किसी भी मेकअप में सबसे जरुरी होते है लेकिन गलती जो अक्सर महिलाएं करती है की इसे निकालने के लिए कई बार वे उँगलियों का उपयोग कर लेती है जो की सही नहीं है जबकि इन्हें निकालने का सबसे सही तरीका है की आप पेलेट नाइफ का इस्तेमाल करे और इन्हें ब्रश या फिर ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से चेहरे पर लगाये।

इसे पढ़े – How to use a Beauty Blender Correctly | ब्यूटी ब्लेंडर का सही इस्तेमाल कैसे करे?

How to Use Lip Balm

लिप बाम लगाने के सही तरीकों की बात की जाए तो उँगलियों से निकालकर इसे होंठो पर लगाना सबसे गलत तरीका है। इससे लिप्स पर जलन या लिप्स किसी और तरह की दिक्कत हो सकती है। यदि आप किसी और के लिप बाम का भी इस्तेमाल बिना सोचे समझे कर लेती है तो यह आपकी एक गलत आदत है। हमेशा tube वाले लिप बाम का ही इस्तेमाल करे।

How to Use Lip Liner | How to Use Pencil Eye Liner

जब भी आप लिप liner या फिर पेंसिल आई लाइनर का उपयोग करे तो इसे थोड़ा सा जरुर छिले। इससे यदि इस पर कोई कीटाणु होंगे तो वे हट जाएंगे जिससे आपकी आँखों व लिप्स पर जलन व खुजली नहीं होगी।

आपने जाना

Beauty Tips in Hindi में आज हमने जाना की की मेकअप करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए व मेकअप के बाद आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे आपके चेहरे पर पिम्पल, जलन, खुजली की समस्या न हो। उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे व हमें भी बताये की आपको यह tips कैसे लगे।


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।