Best Back Waxing Tips | पीठ की टैनिंग को दूर करे बैक वैक्स, ध्यान रखे कुछ बाते

हैलो लेडिज, नारीछबी में एक बार फिर से आपको देखकर ख़ुशी हुई। उम्मीद करते है आपको हमारे पिछले आर्टिकल पसंद आये होंगे तो आज फिर हम आपकी सुन्दरता को बनाये रखने के लिए एक मजेदार आर्टिकल लेकर आये है जिसका टॉपिक है बैक वैक्स। जी हाँ आप फेस वैक्स, हैण्ड वैक्स, पैरों का वैक्स तो करवाते ही होंगे उसी तरह बैक वैक्स आपके पीठ की टैनिंग को ख़त्म करने के लिए कराया जाता है। अक्सर धुप में जाने के कारण या ज्यादा धुल मिट्ठी वाले वातावरण से लौटने पर हाथ, पैरों, और पीठ पर टैनिंग हो जाती है यह प्रॉब्लम तो उन महिलाओं के साथ ज्यादा होती है जो की ज्यादातर स्टाइलिश ड्रेस पहनती है। Best Back Waxing Tips

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपकी इसी प्रॉब्लम का सलूशन लेकर आये है इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपके बैक वैक्सिंग (Best Back Waxing Tips) को लेकर जो भी कंफ्यूजन वो दूर हो सके।

क्या आप बॉलीवुड हिरोइन्स की तरह स्टाइलिश कपड़ो (डीप नैक ऑउटफिट या बैकलेश ब्लाउज) को पहनने की दीवानी है लेकिन काली हो चुकीं आपकी पीठ के कारण आप इन्हें नहीं पहन पाती तो इसका एक बढ़िया उपाय है की आप बैक वैक्स का सहारा ले। चलिए जानते है की बैक वैक्सिंग को करवाने के क्या तरीके है और इसके फायदे क्या-क्या होते है।

Best Back Waxing Tips –

गर्मियों में टैनिंग हो से परेशान

कुछ महिलाओं की बालों की ग्रोथ ज्यादा नहीं होती है यदि बालों की लम्बाई ज्यादा रहे तो पीठ कवर हो जाने से काली नहीं पढ़ पाती है परन्तु जिन महिलाओं को गर्मियों में डीप नैक वाली ड्रेस पहनने का शौक होता है उनके लिए यह थोड़ी टेंशन की बात हो जाती है तो यह महिलाएं अपने पीठ की टैनिंग को मिटाने के लिए बैक वैक्सिंग को आजमा सकती है। आप महीने में एक बार बैक वैक्स करवा सकती है लेकिन यदि आपको टैनिंग की प्रॉब्लम ज्यादा ही सताती है तो आप महीने में दो बार बैक वैक्स ट्रीटमेंट ले सकती है इससे आपको गर्मियों में होने वाली टैनिंग से निजात मिल जाएगी।

Also Read – Split Ends Hair Care Tips | दोमुहे बालो से है परेशान, पाइए छुटकारा इन तरीको से

स्किन टाइप के अनुसार हो वैक्स

सबकी स्किन टाइप अलग-अलग होती है जो दूसरों पर शूट करे जरुरी नहीं है की वो चीजें आपको भी फायदा ही पहुचाएं। कभी-कभी फायदे की चाह में नुकसान हो जाता है इसलिए वैक्स का चयन अपने स्किन के अनुसार ही करे। अगर आपको नहीं पता है आपकी स्किन टाइप क्या है तो वैक्सिंग करने वाली से इस बारे में बात जरुर करे। वैसे नार्मल, शहद, एलोवेरा, कोको वैक्स करवा सकती है यह सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले वैक्स में से एक है।

कोल्ड वैक्स को कहे ना

गर्मियों में कोल्ड वैक्स को कहे ना क्योकि यदि आप कोल्ड वैक्स का चयन करती है तो इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन पर खिचाव ज्यादा महसूस होगा जिससे आपको जलन और रेशेज हो सकते है क्योकिं इसका इस्तेमाल सीधे किया जाता है और आपको स्किन लाल होने और छिलने की तकलीफ हो सकती है इसलिए इनसे बचे और हॉट वैक्स का चयन करे। इससे बाल नरम हो जाते है और बालों को खीचतें समय ज्यादा तकलीफ नहीं होती।

वैक्सिंग के बाद जरुर दे इस बात पर ध्यान

कई महिलाओं को वैक्स करवाने के बाद स्किन का लाल पड़ना या जलन का अहसास होता है जो की एक समान्य बात है परन्तु वैक्स के बाद एक बात को ध्यान में रखना चाहिए। वैक्स पूरा होने के बाद स्किन पर एलोवेरा का जेल या कोई अच्छी कंपनी का क्रीम जरुर लगाये जिससे आपकी स्किन को जो (वैक्स करवाते समय) नुकसान हुआ है वह दूर हो सके। ऐसा करने के बाद में आपको वैक्स करवाई गई स्किन पर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

आपने जाना –

Best Back Waxing Tips में आपने जाना बैक वैक्स के क्या फायदे है व इसे कैसे कराया जा सकता है साथ ही इसे करवाने के बाद किस बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे की आपको बाद में कोई परेशानी न हो। उम्मीद करते है आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे अपनी महिला दोस्तों के साथ जरुर व्हाट्सअप करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी और इसका फायदा मिल सके।

naarichhabi.com

इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।