आज का यह आर्टिकल आप हेड लाइन पढ़कर ही समझ गए होंगे की आज हम बात करने वाले है रिश्तों में समझौता करना क्या सही है और सही तो फिर कब तक चलिए जानते है Relationship Tips for Woman।
“समझौता वहीँ करते है
जो रिश्तों को अहमियत देते है
अपने अहंकार को नहीं”
अक्सर हम इस बात को लेकर चिंता में डूब ही जाते है की अपने रिश्ते की मिठास को बनाये रखने के लिए किन बातों को लेकर समझौता करना उचित है और किन हालत में समझौता करना आपको और आपके इस रिश्तों को खोखला कर देता है।
याद रखे की रिश्तों में मिठास बनाये रखने के लिए दोनों तरफ से कोशिश करना जरुरी है। यदि एक ही कोशिश करते रहे और दूसरा किसी प्रकार की कोशिश न करे तो कोशिश करने वाले के मन में भी एक समय के बाद यह बात घर कर लेती है। उसके पार्टनर को उसके प्रति कोई लगाव, प्यार और विश्वास नहीं है जिसे उसकी इतनी प्रयास नहीं दिखाई देते इसलिए दोनों तरफ से कोशिश, दोनों में समझदारी और समय आने पर सामने वाले की बात मानकर झुकने का भाव होना चाहिए न की जीतने का। यदि आप जीतने का भाव रखेंगे तो आप अपने प्यारे से रिश्तें को हरा बैठेंगे। (Relationship Tips for Woman)
रिश्तों को निभाना कठिन है और उसे निभाने की जिम्मेदारी भी आपकी है परन्तु यदि आप ही हर बार समझौता करते है तो आपको यह बाद समझनी होगी की इसकी जवाबदारी आपकी ही नहीं है। इसका मतलब यह भी नहीं है की आप अपने पार्टनर से इस बात पर झगड़ा करे की में ही हमेशा क्यों झुकूं। थोड़े से धीरज से काम लेकर आपसी मनमुटाव को मिटाने की कोशिश करे और निचे दिए गए कुछ tips को जरुर याद रखे।
Relationship Tips for Woman –
स्वाभिमान की कीमत
बेशक रिश्ते कीमती होते है लेकिन स्वाभिमान की कीमत के बराबर नहीं। अक्सर कपल्स में यह देखा जाता है की वो एक दुसरे के कुछ आदतों का मजाक बनाते है, उसकी आलोचना करते है। यह कुछ बार हो तो इसे नजरंदाज करने में ही भलाई है पर यदि आपका पार्टनर इसे अपनी आदत ही बना ले तो संभल जाइये और इसका विरोध करे। इसका मतलब यह भी नहीं है की आप लड़ाई करने लग जाये। यहाँ कहने का मतलब है की आप अपने पार्टनर से सम्बंधित विषय में आराम से चर्चा करे और उन्हें यह अहसास दिलाये की वो यदि लोगो के सामने आपकी Personality और आपके व्यव्हार की आलोचना करता है तो यह इस रिश्तें का अपमान है। अपने आत्मसम्मान की कीमत पर समझौता बिलकुल न करे क्योकि यह बाद में आपको घुटन का अहसास दिलायेगा।
आपकी रूचि भी है जरुरी
अगर आप दिन-दिन यह महसूस करने लगते है की रिलेशनशिप में आने के बाद आपके जीवन में निराशा आ गई है या आपके जीवन में खुद के प्रति आपको नकारात्मक भाव महसूस होने लगे है। अगर अपने साथी के द्वारा दिए जाने वाले तानों से आपको यह फील होने लगा है की आप सुन्दर नहीं है आप यह काम अच्छे से नहीं कर सकती या कोई वह बात जो अक्सर आपको आपका पार्टनर कहता है की मुझे तुम्हारी यह आदत पसंद नहीं तो इस तरह के बुरी भावनाओं से जरा बाहर आइये और अपनी उन रुचियों की तरफ नज़र दौड़ाइयें जो आपको ख़ुशी देते है। अपने शौक को हमेशा याद रखे उन्हें पनपने दे। यदि आपके साथी को आपकी यह हॉबीज नहीं भातीं और वह आपका मजाक उड़ाते है, तब भी बुरा न माने। खुद के ख़ुशी के लिए वहीँ करे जो आपके मन को पसंद आये।
Also Read – Importance of Family | बच्चों के लिए बहुत जरुरी है दादा-दादी की संगती व साथ
खुद के प्रति भी रहे सचेत
रिश्ते में आने के बाद थोड़ा बहुत बदलाव होगा ही लेकिन खुद को पूरी तरह बदल देना मतलब की खुद को खो बैठना। याद रखे आप एक यूनिक और एक अलग व्यक्तित्व की इन्सान है। हर इन्सान के स्वाभाव में कुछ विशेष अच्छी बातें होती है जो सबसे अनोखी होती है इसलिए खुद को किसी हाल में न खोएं साथ ही घर के वित्तीय सम्बन्ध में भी समान साझेदारी रखे।
पर्सनल स्पेस भी है जरुरी
जी हाँ दूसरा का ख्याल रखने में ऐसे भी मत खो जाईये की आप अपनी एक पर्सनल स्पेस को ही भूल बैठे। अपने प्राइवेसी के सम्बन्ध में कभी भी समझौता न करे। अपनी आजादी के कुछ पल जरुर निर्धारित करे जो सिर्फ आपके हो। यदि आप दो घडी अकेले बैठना पसंद करती है (जिसमे आप बुक पढना, कॉफ़ी एन्जॉय करना, प्रकृति को निहारना जैसे काम कर सकती है जो आपको सुकून देते है) तो यह बात पहले ही अपने साथी से स्पष्ट करे।
करियर के प्रति रहे सजग
सभी के जीवन में करियर और महत्वकांक्षाओं का विशेष स्थान होता है। महिलाओं को भी अब अपने करियर को प्राथमिकता वाली लिस्ट में रखना चाहिए। यदि आप अपने करियर को महत्त्व देती है और आगे बढ़ने की चाह रखती है परन्तु आपका पार्टनर आपको प्रेरित करने के बजाय आपको रोकता -टोकता है तो ऐसे में आपके रिश्तें की वैल्यू कम होगी। दाम्पत्य जीवन में जरुरी है की दोनों साथी एक-दुसरे को प्रेरित करे न की हौसला गिराए इसलिए करियर को लेकर भी झुकना और उनकी हाँ में हाँ करना सही नहीं होगा।
दोस्त भी जरुरी है
किसी भी व्यक्ति के लिए दोस्त उसका मूड बूस्टर होते है और मेंटल हेल्थ के लिए भी दोस्तों का होना जरुरी है। लगभग हर पति पत्नी के रिश्ते में दोनों एक दुसरे के कुछ दोस्तों को पसंद नहीं करते है। दोनों यह भी चाहते है जो दोस्तों उन्हें पसंद नहीं है उसका साथी उससे न मिले। इस बारे में अपने साथी से खुलकर बात करे। क्यों? उसे उसके दोस्त पसंद नहीं है यदि उसके बात से आपको यह अहसास हो की आपका साथी सही कह रहा है तो स्थिति को समझिये और यदि तर्क गलत हो तो अपनी दोस्ती को ख़राब न करे।
तो इन छः बातों को जरुर याद रखे और कोशिश करे की इस बातों के बारे में अपने जीवनसाथी से स्पष्ट रूप से बात करे। कुछ झगड़े तो बातों को खुलकर न करने के कारण ही होते है जिससे शक का जन्म होता है और रिश्तें में खट्टास आने लगती है।
आपने जाना
Relationship Tips for Woman में आपने जाना की अपने रिश्तें का मान रखते हुए किन बातों पर आपको झुकना चाहिए और किन बातों को लेकर सजग रहना चाहिए। उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।
Must Visit –
DISCLAIMER
हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।