Manicure and Pedicure | कैसे करे घर पर ही मैनीक्योर और पेडीक्योर

आप घर पर भी मैनीक्योर और पेडीक्योर (How to do Manicure and pedicure at home) कर सकती है। अगर आप हफ्ते में एक बार भी मैनीक्योर और पेडीक्योर करेंगी तो आपके हाथो और पैरो की चमक बरकरार रहेगी


क्या आपके साथ भी यह प्रॉब्लम है की आपके चेहरे और हाथ – पैरो में काफी अन्तर है, क्युकी आप अपनी चेहरे की स्किन का तो पूरा ध्यान रखती है पर अपने हाथो और पैरो का नहीं । आप भले ही हाउस वाइफ हो या वर्किंग वूमेन, आप अपने आप को पूरा टाइम नहीं दे पाती है, इसलिए अपने हाथो और पैरो की चमक पर ध्यान नहीं दे पाती है। 

मैनीक्योर और पेडीक्योर (Mani Cure Pedi Cure) का नाम सुनते ही आपके माइंड में पार्लर का ही ख़याल आता है, पर क्या आपको पता है की आप घर पर भी मैनीक्योर और पेडीक्योर (How to do Manicure and pedicure at home) कर सकती है। अगर आप हफ्ते में एक बार भी मैनीक्योर और पेडीक्योर करेंगी तो आपके हाथो और पैरो की चमक बरकरार रहेगी और डलनेस दूर होगी।

जानिये कैसे घर बैठे ही आप मैनीक्योर और पेडीक्योर (Manicure Pedicure at Home in Hindi) कर सकती है –

Manicure and Pedicure Steps –

घर पर मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए आपको केवल निचे बताई जा रही स्टेप्स को फॉलो करना है उसके बाद आपके हाथ और पैर चमक उठेंगे।

Manicure Pedicure at Home in Hindi –

ऐसे करे मैनीक्योर –

  • मैनीक्योर करने के लिए सबसे पहले अपने हाथो के नाखूनों को नेल पॉलिश रिमूवर (Nail Polish Remover) से साफ़ कर लीजिये। जानिए बिना नेल पॉलिश रिमूवर के नेल पेंट कैसे साफ करे
  • फिर पानी को हल्का/गुनगुना गर्म करके अपने हाथ 5 मिनट तक उसमे भिगोकर रख दीजिये।
  • अब दही और बेसन (Homemade Scrub) को मिलाकर उसका लेप तैयार कर लीजिये।
  • इस लेप को अब धीरे-धीरे मसाज करते हुए हाथो पर लगाइए।
  • अब गर्म पानी में कोई भी सामान्य शैम्पू या फिर बेबी शैम्पू मिला लें।
  • अपने हाथो को 10 मिनट तक उसमे भिगोकर रखिये।
  • अपने नाखूनों को अच्छी तरह से ब्रश की हेल्प से रगड़े और साफ़ पानी से धो लीजिये।
  • अब नेल पोलिश (transparent nail polish) लगा लिजिये।

ऐसे करे पेडीक्योर –

  • सबसे पहले नेल पोलिश रिमूवर की हेल्प से अपने नाख़ून साफ़ कर लीजिये।
  • अब एक बाल्टी में हल्का गर्म पानी लीजिये और उसमे निम्बू की कुछ बूंदे डालिए।
  • इस पानी में अपने पैरो को अच्छी तरह से साफ़ कर लीजिये।
  • अब इसी पानी में शैम्पू या बेबी शैम्पू डालकर पैरो को 10 मिनट तक भिगोकर रखिये।
  • अब दही और बेसन को मिलाकर उसका लेप तैयार कर लीजिये।
  • इस लेप को अब धीरे-धीरे मसाज करते हुए पैरो पर लगाइए।
  • अब ब्रश ले और पैरो को अच्छी तरह से रगड़ कर साफ़ कीजिये।
  • अब एक निम्बू पर शक्कर लगाइए और स्क्रब कीजिये।
  • स्क्रब करने से पैरो में चमक आएगी और बची हुयी गन्दगी भी साफ़ हो जाएगी।
  • अब पैरो को साफ पानी से धो लीजिये और बॉडी लोशन या एलोवेरा जेल लगाकर नेल पोलिश लगा लीजिये।

Also Read – जानिए चेहरे को गोरा करने के लिए स्क्रबिंग कैसे करे

Conclusion of This Article (आपने जाना)

आज हमने जाना की घर पर ही रहकर मैनीक्योर और पेडीक्योर कैसे कर सकते है जिससे हर महीने पार्लर का खर्चा बच सकता है। उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे।


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment